twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    नासिर हुसैन को श्रद्धांजलि है "यह जवानी है दिवानी"

    By Super
    |

    कहते हैं कलाकार को अगर श्रद्धांजलि देनी है तो उसे कला के ही जरिये दी जा सकती है इसलिए शायद आर्यन मुखर्जी ने फिल्ममेकर नासिर हुसैन को अपनी फिल्म "यह जवानी है दिवानी" को निर्देशित करके उन्हें श्रद्धांजलि देने की सोची है।

    इसी कारण फिल्ममेकर करण जौहर इस फिल्म के निर्माता भी है। नासिर हुसैन ने "दिल देकर देखो" जैसी क्लासिक फिल्म बनायी थी। कहा जा रहा है कि "यह जवानी है दिवानी" की कहानी भी उस फिल्म से प्रेरित है।

    मालूम हो कि "यह जवानी है दिवानी" में लीड रोल रणबीर कपूर औऱ दीपिका पादुकोण कर रहे हैं लेकिन इन दोनों के अलावा भी इस फिल्म के दो अहम कलाकार है। जिनके नाम है आदित्य राय कपूर और काल्कि कोचलिन। जिनके करेक्टर को अभी सस्पेंस में रखा गया है। फिल्म के प्रमोशन में रणबीर-दीपिका के पुराने लवअफेयर को पूरी तरह से भूनाने की कोशिश की गयी है।

    हाल ही में फिल्म का पहला लुक सामने आया है जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि फिल्म लव को सेलिब्रेट करती है। फिल्म के पहले लुक को देखकर एहसास होता है कि यह एक मस्त-मौला प्रेमकहानी है।

    फिल्म को निर्देशित करने वाले डायरेक्टर आर्यन मुखर्जी ने पहले भी रणबीर कपूर को "वेकअपसीड" में डायरेक्ट किया है। जबकि दीपिका पहली बार आर्यन के साथ काम कर रही हैं। फिल्म 31 मई को रिलीज हो रही है।

    English summary
    Yeh Jawaani Hai Deewani is said to be a tribute to the cinema of Nasir Hussain who directed classics such as Dil Deke Dekho.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X