twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आशा की बेटी की खुदखुशी के पीछे किसका हाथ?

    |

    मुंबई। प्रख्यात गायिका और मैलोडी क्वीन आसा भोंसले की बेटी वर्षा ने सोमवार को दिन के 12 बजे अपने आप को गोली मार ली थी लेकिन उनकी आत्महत्या ने कई सवालों को जन्म दे दिया है जिसके जवाब पुलिस खोजने में लगी है। वर्षा ने जिस रिवाल्वर से अपने आप को गोली मारी है वो उनके छोटे भाई आनंद के नाम पर है जो कि इस समय देश से बाहर हैं।

    वहीं दूसरी ओर मंगलवार को जब वर्षा का अंतिम संस्कार हो रहा था तो आशा उस यात्रा में शामिल नहीं हुईं और ना ही किसी से वर्षा के बारे में कोई प्रतिक्रिया दी हैं। टीवी चैनलों में चल रही खबरों की माने तो आशा ने बताया है कि 30 साल पहले उनके घर से रिवाल्वर चोरी हुआ था , हो सकता है कि उसी रिवाल्वर से वर्षा ने गोली मारी हो लेकिन प्रश्न यह है कि रिवाल्वर वर्षा के हाथ में आया कैसे? और जब वर्षा की दिमागी हालत ठीक नहीं थी तो फिर रिवाल्वर घर में रखा क्यों गया था वो भी जब घर में आनंद नहीं थे।

    फिलहाल पुलिस आनंद के देश वापसी का इंतजार कर रही है और वो इस सिलसिले में आशा और वर्षा की मौसी लता से पूछताछ करने वाली है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आशा एवं लता मंगेशकर के बयानों को दर्ज किया जाएगा ताकि वर्षा के आत्महत्या के पीछे कारण का पता चल सके। इस सिलसिले में पुलिस ने आशा की बहन उषा मंगेशकर, नौकरानी दीपाली माने एवं चालक विजय के बयान दर्ज कर लिए हैं।

    English summary
    Lata Mangeshkar and Asha Bhosle to be questioned in Varsha suicide case said Police.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X