twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'तुम्बाड' को फिल्माने में लगे थे 6 साल, अब हो रही है ट्रेंड-लोगों ने पूछा, ऑस्कर में क्यों नहीं भेजा

    |

    साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'तुम्बाड' अपने कंटेंट को लेकर लंबे समय से तारीफ लूट रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म एक बार फिर ट्रेंड होने लगी और लोगों ने इसे भारतीय सिनेमा का मास्टरपीस बताया। दरअसल, यह फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है। इसीलिए अमेज़न ने फ़िल्म को लेकर एक जानकारी शेयर की गयी थी। जिसमें बताया कि तुम्बाड को फिल्माने में 6 साल लगे थे। फिर क्या था, देखते ही देखते फिल्म को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरु हो गई।

    अभिनेता सोहम शाह गुलाब गैंग, तलवार और सिमरन जैसी फिल्मों में अलग अलग रोल में नजर आए हैं। फ़िल्म तुम्बाड से उन्होंने ध्यान आकर्षित किया। यह फिल्म महाराष्ट्र के 'तुम्बाड' नामक गांव की काल्पनिक कहानी है ।

    Tumbbad

    फिल्म की कहानी 1918 में शुरू होती है जहां महाराष्ट्र के गांव तुम्बाड में विनायक राव (सोहम शाह) अपनी मां और भाई के साथ रहता है। लेकिन वहां के बाड़े में एक खजाने के छुपे होने की बात कही जाती है। जिसकी तलाश उसकी मां और उसे भी होती है। लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं, जि‍सकी वजह से उसकी मां, उसे पुणे लेकर चली जाती है।

    प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने अमिताभ बच्चन- तीन विमान किया बुक, 500 से ज्यादा मजदूर पहुंचेंगे घर

    English summary
    Horror- thriller film 'Tumbbad' trends on social media, a film which took 6 years to complete. Produced and starring Soham Shah.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X