twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ के नाम पर कॉमिक्स 'सुप्रीमो'

    |

    अमिताभ बच्चन एक ऐसा व्यक्तित्व है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। जैसा कि हमने कल आपको बताया था कि आर बाल्की की नजरों में अमिताभ बच्चन एक संपूर्ण कलाकार है। अमिताभ के बारे में वैसे यह कहना काफी हद तक सही है। पर्दे पर अमिताभ ने नायक, खलनायाक, कॉमेडियन, डांसर और चरित्र हर तरह के रोल निभाये हैं तो वहीं पर्दे के पीछे वो गायक और निर्माता भी रहे।

    लेकिन रीयल लाईफ में भी अमिताभ बच्चन ने ढेरों किरदार निभाये हैं। वो एक राजनेता भी रहे तो वहीं वो एक कॉमिक करेक्टर भी रहे। आप में से कम लोग ही जानते होंगे कि अमिताभ बच्चन को लेकर 1980 में एक कॉमिक्स सीरीज भी शुरू की गयी थी। यह सीरीज शुरू की थी स्टार कॉमिक्स वालों ने, जो इससे पहले सुपरमैन, स्पाइडर मैन की कॉमिक्स निकाल कर मशहूर हो गये थे। इस कॉमिक्स को करीब दो साल तक प्रकाशित किया गया थ।

    इस कॉमिक्स का नाम था 'सुप्रीमो' जिसकी सीरीज को नाम दिया गया था 'द एडवेन्चर्स ऑफ अमिताभ बच्चन' यानी की अमिताभ बच्चन के अद्भूत कारनामे। इस कॉमिक्स को काफी लोगों ने पसंद किया था लेकिन जब अमिताभ बच्चन राजनीति में उतरे तो यह सीरीज बंद कर दी गयी थी।

    English summary
    Supremo was a comic book character in the series The Adventures of Amitabh Bachchan published in the 1980s.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X