twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख ने इंडिया में कराई सर्जरी, डॉक्टर्स खुश

    |

    बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के कंधे की सर्जरी सफलता पूर्वक हो गयी है और खबर है कि शाहरुख खान अब बिल्कुल ठीक हैं और दो-तीन दिनों में वो वापस अपने घर मन्नत भी आने वाले हैं। शाहरुख खान ने अपने कंधे की सर्जरी इंडिया में ही कराने का फैसला किया इस बात से इंडियन डॉक्टर्स को काफी खुशी है। उनका कहना है कि शाहरुख खान ने उनपर भरोसा करके उन्हें काफी खुशी दी है। हालांकि पहले शाहरुख खान अपने ऑपरेशन के लिए लंदन जाने वाले थे लेकिन फिर अचानक से इमरजेंसी के चलते उन्होंने इंडिया में ही अपनी सर्जरी कराने का फैसला किया।

    लीलावती अस्पताल के डॉक्टर देसाई का कहना है कि शाहरुख खान पिछले कुछ समय से दवाईयों के जरिये ही अपनी शूटिंग वगैरह निपटा रहे थे क्योंकि उनके पास वक्त नहीं था सर्जरी के लिए। आखिर मंगलवार को शाहरुख खान के बांएं कंधे का ऑपरेशन हआ और अब शाहरुख खान बिल्कुल ठीक हैं। डॉक्टर देसाई ने बताया वह (शाहरुख खान) दो और दिन तक अस्पताल में रहेंगे या फिर इसके बाद भी रहना पड़ सकता है। उन्हें अपने कंधे को कम से कम छह हफ्तों के लिए पट्टी से लटकाकर और पाउच में बांधकर रखना होगा। इसके बाद उन्हें अपनी कंप्लीट रिकवरी के लिए कुछ एक्सरसाइज करनी होगी।

    Shahrukh Khan's shoulder surgery successful

    डॉक्टर देसाई ने आगे कहा "इस तरह की सर्जरी को एंथ्रोस्कोपिक सर्जरी कहा जाता है जिसे ज्यादातर लोग विदेशों में कराना पसंद करते हैं। मुझे खुशी है कि शाहरुख खान ने इसके लिए इंडियन डॉक्टरों पर भरोसा रखा।" फिल्हाल शाहरुख के सफलता पूर्वक ऑपरेशन से सभी काफी खुश हैं औऱ सभी दुआ कर रहे हैं कि शाहरुख जल्द से जल्द वापस घऱ आ जाएं।

    English summary
    Shahrukh Khan, on Tuesday, underwent a shoulder surgery at the Lilawati Hospital. Shahrukh Khan is doing fine now. As per the reports, Shahrukh's entire family was present at the hospital, while the surgery was on.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X