twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर की राह पर शाहरुख : एनालिसिस

    By Jaya Nigam
    |

    Aamir Khan, Shahrukh Khan
    कभी आमिर, शाहरुख के पाछे पड़े रहते थे लेकिन अब शाहरुख आमिर के पदचिन्हों पर चलते नजर आ रहे हैं। कम से कम शाहरुख की हालिया रिलीज फिल्म माई नेम इज खान के बॉक्स ऑफिस रिजल्ट्स से तो ऐसा ही जाहिर होता है। आमिर की फिल्म 3 ईडियट्स ने बॉलीवुड में सफलता के पिछले सारे आंकड़े पीछे छोड़ दिये और नया कीर्तिमान स्थापित किया। 3 ईडियट्स की कमाई की तुलना ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म शोले की गई।

    पढ़ें : अमेरिका में छा गयी 'माई नेम इज खान'
    लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस ऑंकड़ो के अनुसार फिल्म माई नेम इज खान की रिलीज के तीन दिन की कमाई की तुलना 3 ईडियट्स से करें तो यह फिल्म दूसरे पायदान पर नजर आ रही है। हालांकि घरेलू बाजार की तुलना में विदेश में यह फिल्म ज्यादा पसंद की जा रही है। अमेरिका, कना़डा और जर्मनी में इस फिल्म पर शानदार कमेंट्स आ रहे हैं। शायद फिल्म की कहानी इसकी एक बड़ी वजह है। फिर फिल्म का प्रीमियर भी देश में होने के बजाय बर्लिन में हुआ था। वैसे भी करन जौहर द्वारा निर्देशित फिल्मों की बड़ा दर्शक वर्ग अन्य देशों का होता है। इसलिए जाहिर है कि फिल्म उन्हे ज्यादा अपील करेंगी।

    देखें : प्रदर्शनों के बावजूद, माई नेम... हिट

    माई नेम इज खान ने सप्ताहांत तक घरेलू बाजर में 29.50 करोड़ रुपये कमाए जबकि देश के बाहर 25 करोड़ रुपये कमाए। मतलब इस फिल्म ने तीन दिन के अंदर लगभग 54 करोड़ रुपये का व्यापार किया जबकि अगर 3 ईडियट्स की बात करें तो उसने तान दिन के अंदर घरेलू बाजार में 37.50 करोड़ रुपये कमाए थे और बाहर 18.50 करोड़ रुपये मतलब 3 ईडियट्स की कमाई माई नेम इज खान से 2 करोड़ रुपये ज्यादा थी यानी उसने तीन दिन में कुल 56 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म 3 ईडियट्स की सप्ताहंत में पूरी दुनिया में कमाई 61 करोड़ रुपये रही थी जबकि माई नेम इज खान की कमाई 59 करोड़ रुपये है। और तीसरे नंबर पर कमाई के रिकॉर्ड्स बनाने वाली फिल्म भी आमिर की ही है, गजनी। इस फिल्म ने सप्ताहांत में पूरी दुनिया में 49 करोड़ रुपय कमाए थे।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X