twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मशहूर पटकथा लेखक सचिन भौमिक का निधन

    |

    बीते जमाने की मशहूर फिल्म अनुराधा, लव इन टोक्यो की पटकथा लिखने वाले मशहूर पटकथा लेखक सचिन भौमिक का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मुंबंई में निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। इस बात की जानकारी उनके परिवार ने मंगलवार शाम को मीडिया को दी।

    बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी सचिन भौमिक ने ने नासिर हुसैन, ह्वषिकेश मुखर्जी, जे. ओम प्रकाश, सुभाष घई और राकेश रोशन जैसे निर्देशकों के साथ काम किया। उन्होंने कारवां, गोलमाल, हम किसी से कम नहीं, एन इवनिंग इन पेरिस, आई मिलन की बेला, जानवर, ताल, करण अर्जुन,कृष और सोल्जर जैसी फिल्मों की पटकथा भी लिखी।

    भौमिक ने राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर को साथ लेकर 1973 में राजा रानी फिल्म निर्देशित की थी, जिसकी पटकथा भी उन्होंने ही लिखी थी। इन्होंने फिल्म अभिनेत्री कल्पना से शादी की थी जिन्होंने फिल्म प्रोफेसर में शम्मी कपूर के साथ काम किया था। सचिन को सन् 1968 में ब्रह्मचारी और 1969 में आराधना के लिए बेस्ट स्टोरी राइटर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था।

    सचिन के निधन पर बॉलीवुड ने बेहद दुख प्रकट किया है, सबक कहना है कि सचिन की कमी को कई भी पूरा नहीं कर सकता है, वो जितने अच्छे लेखक थे उतने ही अच्छे इंसान भी थे।

    English summary
    Veteran screenwriter Sachin Bhowmick, who was part of the Hindi film industry for over five decades, passed away at his home mumbai. Tuesday. He was 82.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X