twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive: आजाद होने के लिए अज्ञात बीमारी से ग्रस्त संजय!

    |

    संजय दत्त के बारे में खबर आयी है कि उन्हें किसी अज्ञात बीमारी ने घेर लिया है जिसके लिए उन्हें 14 दिन के पैरोल की जरूरत है। जिस पर क्या फैसला होता है उस पर तो कुछ समय बाद पता चल पायेगा लेकिन इस पर ट्विटर और फेसबुक पर लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

    कुछ लोग संजय दत्त की बीमारी वाली बात से परेशान हैं तो किसी को संजय की बीमारी एक नाटक नजर आ रही है। दिल्ली की सुमन अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि जो भी बड़ा आदमी जेल जाता है, वह या तो जेल में अज्ञात खतरनाक बीमारी ग्रस्त हो जाते हैं या दिल का दौरा पड़ जाता है।

    <span style=नाम से खलनायक तक..." title="नाम से खलनायक तक..." />नाम से खलनायक तक...

    अमर सिंह, बी एस यदुरप्पा इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। खैर अब इस कड़ी में संजय दत्त का नाम भी जुड़ गया है, देखते हैं उनका यह हथकंडा काम आता है कि नहीं?

    मालूम हो कि संजय दत्त की ओर से 14 दिन की पैरोल मांगी गयी है क्योंकि वह एक अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं। इस बात की पुष्टि यरवदा जेल के अधिकारियों ने की है। जेल अधीक्षक योगेश देसाई ने बताया की संजय दत्त की ओर अप्लीकेशन 20 दिन पहले ही दिया गया था, जिस पर गौर फरमाया जा रहा है।हालांकि अधिकारियों ने संजय दत्त की बीमारी के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि यह एक गुप्त बात है, जिसे हम मीडिया में उजागर नहीं कर सकते हैं।

    English summary
    Sanjay Dutt has applied for parole of 14 days for treatment of an undisclosed disease so People are angry. It is a drama of Sanjay Dutt Said People on Facebook.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X