twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सचिन को मनहूस कहे जाने पर भड़कीं लता ताई

    |

    एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने महाशतक जड़कर हर भारतीय को गौरवान्वित कर दिया है। लेकिन इसी मैच में मिली शिकस्त के चलते आज भारत एशिया कप से बाहर हो गया है। जिस पर क्रिकेट आलोचकों ने सचिन के महासैकड़े को मनहूस तक करार दे दिया है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट ने तो सचिन को रिटायरमेंट लेने की सलाह दे दी है।

    इस बात पर सचिन तेंदुलकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन सचिन को अपने बेटे की तरह प्यार करने वाली सुरकोकिला लता मंगेशकर आलोचकों पर भड़क गयीं हैं। लता ताई को बर्दाश्त नहीं हुआ कि सचिन के सैकड़े को मनहूस कहा जाये या फिर कोई उनके लाल को संन्यास लेने की बात कहे। एक टीवी चैनल पर बात करते हुए लता जी नाराजगी के लहजे में बोलीं कि अच्छा और बुरा वक्त हर किसी की जिंदगी में आता है।

    आज सचिन ने वो किया है जिसे पूरा करना हर किसी के बस में नहीं होता। सचिन का रिकार्ड तोड़ने के लिए लोगों को कई जन्म लग सकते हैं। हार और जीत किसी भी खेल में होती रहती है। बांग्लादेश से हारने के लिए सचिन को जिम्मेदार ठहराना न्याय संगत नहीं है। हारने के लिए पूरी टीम जिम्मेदार है। रही बात संन्यास लेने की तो यह सचिन पर ही छोड़ दीजिये, यह उनका निजी फैसला होगा। वह अभी बढ़िया खेल रहे हैं।

    एक बुरा दौर मेरी जिंदगी में भी आया था, मुझे भी ऐसी ही सलाह दी गयी थी लेकिन जब मैंने वापसी की तो जो आलोचक मेरी कल तक बुराई कर रहे थे वही मेरे पास ऑफर ले कर आये थे। इसलिए सचिन पर आरोप लगाना सही नहीं है।

    English summary
    Who Said, Sachin Tendulkar's 100 is Unlucky For India asked Lata Mangeshkar angrily.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X