twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार स्टारर 'राम सेतु' के 45 जूनियर आर्टिस्ट के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर झूठी!

    |

    बीते दिनों खबर आई थी कि राम सेतु सेट से अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही फिल्म के 45 जूनियर आर्टिस्ट के वायरस से संक्रमित होने की भी खबरें आई थीं। लेकिन बता दें, फिल्म के सह- निर्माता ने इस बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि यह बिल्कुल गलत आंकड़े हैं।

    जानकारी के मुताबिक, सोमवार से 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे। ये सभी मड आईलैंड में फिल्म के सेट को ज्वॉइन करने वाले थे, लेक‍िन इससे पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 45 जूनियर आर्ट‍िस्ट्स कोरोना पॉज‍िट‍िव निकले। जिसके बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई।

    Ram Setu

    लेकिन सह निर्माता, विक्रम मल्होत्रा (अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) का कहना है कि यह बिल्कुल गलत तथ्य हैं। उन्होंने कहा कि शूट पर सभी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। SOP के तहत सभी क्रू मेंबर्स के लिए एडवांस और बार-बार कोविड टेस्ट किए जाते हैं। 5 अप्रैल को मड आइलैंड में होने वाली शूटिंग से पहले, लगभग 190 लोगों का टेस्ट करवाया गया था। इन 190 लोगों में से, 45 नहीं, बल्कि 25 लोग पॉजिटिव निकले थे। जिन्हें तुरंत क्वारंटीन कर दिया गया है।

    "सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन मैं उनसे बॉलीवुड में काम के लिए कोई मदद नहीं लेना चाहती"

    English summary
    News of 45 people from Akshay Kumar’s film Ram Setu crew testing Covid-19 positive is false, confirms Co-Producer Vikram Malhotra.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X