twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ‘राजनीति’ बदलेगी तस्वीर : मनोज बाजपेई

    |

    प्रकाश झा की आने वाली फिल्म 'राजनीति" भारत की राजनीति के विभिन्न पहलुओं को टटोल कर उनमें गहराई से उतरने में सफल साबित होगी, फिल्म के अभिनेता मनोज वाजपेयी का तो कम से कम यही मानना है। मनोज ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में लिखा है ''राजनीति हिंदुस्तान में ऐसा विषय है, जिस पर फिल्म बनाना बहुत कठिन काम है। राजनीति में सिर्फ एक पहलू नहीं होता, बल्कि इसमें लालच, दंभ, साम, दाम, दंड और भेद समेत मानव व्यवहार के बहुत से पहलू शामिल हो जाते हैं।""

    पढ़े: समीर कोचर के बारे में

    मनोज आगे लिखते हैं ''फिल्म की शूटिंग के दौरान लगातार खुद को राजनीतिक चरित्रों के बीच घिरा पाया और इसी दौरान एक राजनीतिक विमर्श भी शुरू हुआ कि आखिर भारतीय राजनीति इतनी पतित क्यों हो गई?

    पढ़े: कैंसर से जीत गई लीजा रे

    मनोज ने प्रश्न किया है ''क्या हम जैसे लोगों को अब राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव की जरूरत महसूस नहीं होती? शूटिंग करते समय ये भी लगा कि क्या फिल्म राजनीतिज्ञों के लिए आइने का काम करेगी? क्या आम लोग फिल्म के जरिए राजनेताओं के हथकंडे समझ पाएँगे?"" बकौल मनोज ''अगर फिल्म 'राजनीति" ऐसा करती है तो मुझे अपनी फिल्म पर बहुत गर्व होगा।""अपने फिल्मी अनुभव से मैं कह सकता हूँ कि शायद ये पहली हिंदी फिल्म होगी, जो आज की राजनीति में कहीं गहरे उतर कर उसे टटोलने का प्रयास करेगी।""

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X