twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'राझणां' : ये बनारस है और लौंडा साला यहां भी हार गया तो जीतेगा कहां.

    |

    शुक्रवार को पर्दे पर मोस्ट अवेटिंग मूवी 'राझणां' ने रिलीज हुई है। फिल्म को उम्मीद से ज्यादा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। सोनम औऱ कोलावरी डी फेम धनुष की एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही है। फिल्म देखकर निकले दिल्ली के कई दर्शकों से वनइंडिया ने बात की।

    दिल्ली के शंशाक अग्रवाल ने कहा कि मैं बेसिकली बनारस का हूं, फिल्म में जो बनारस दिखाया गया है, वो काफी सुंदर है इसके लिए मैं फिल्म के डायरेक्टर आनंद राय आनंद को बधाई देना चाहता हूं। फिल्म का एक डॉयलॉग जो कि फिल्म के हीरो कुंदन (धनुष) के लिए बोला गया है कि 'मुहल्ले के लौंडो का प्यार अक्सर डॉक्टर और इंजीनियर उठा कर ले जाते हैं। दिल छोटा ना करो बे।' कुंदन- 'ये बनारस है और लौंडा साला यहां भी हार गया तो जीतेगा कहां..।'काफी सटीक है।

    मुझे तो फिल्म बहुत अच्छी लगीं, सोनम-धनुष ने कमाल का अभिनय किया है। फिल्म तो हिट है बॉस। मेरे ख्याल से लंबे अरसे के बाद रीयल और सिंपल लव बॉक्सऑफिस पर देखने को मिला है।

    शंशाक ने रहमान के संगीत की भी तारीफ की है। मालूम हो कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'राझणां' के निर्माता अनिल कपूर है तो वहीं फिल्म के निर्देशक आनंद राय आनंद है। फिल्म में अभय देओल और स्वरा भास्कर का भी महक्वपूर्ण रोल है।

    फिल्म पंडितों ने तो पहले ही ऐलान कर दिया है कि यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित होगी , और दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से लगता है कि हो सकता है कि पंडितों की भविष्यवाणी सही साबित हो जाये। मालूम हो कि बनारस-दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'राझणां' एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की प्रेमकहानी है जिसमें प्रेम के कशिश के साथ-साथ छात्र राजनीति को भी दिखाया गया है।

    English summary
    Raanjhanaa is very nice film said Audience on oneindia after watching first day first show. Raanjhanaa is a simple love story, yet so intense, true, passionate and heart touching said Audience.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X