twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बुड्ढा होगा तेरा बाप...को ऑस्कर एकेडमी ऑफ मोशन से आमंत्रण

    |

    1 जुलाई को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित हुई फिल्म एबीसीएल ग्रुप की 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' को किसी ने तवज्जो नहीं दी और फिल्म बुरी तरह से फ्लाप हो गयी। हालांकि इस फिल्म में वो सारे मसाले मौजूद थे जिनसे फिल्में चलती है लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिल्म बुरी तरह से धाराशाही हो गयी है।

    फिल्म को भले ही हिंदी सिनेमा के लोगों ने पसंद ना किया हो लेकिन इस फिल्म की पटकथा को ऑस्कर एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्टस एंड साइंस को काफी पसंद आयी है। उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट को लाइब्रेरी में रखने के लिए मांगा है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने टि्वटर पर दी है।

    उन्होंने टि्वट किया है कि एकेडमी ने उनकी फिल्म की पटकथा के लिए उन्हें खत लिखा है। इस बात से वो काफी खुश हैं। गौरतलब है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन रंगीन रसिया के किरदार में थे। जो बूढ़ा होकर भी अपने आप को बूढ़ा नहीं मानता है। इस फिल्म से रवीना टंडन ने भी दोबारा वापसी की है। लेकिन उनके आयटम नंबर को भी लोगों ने नोटिस नहीं किया।

    English summary
    Academy of Motion Picture and Arts has written a letter to Amitabh Bachchan to archive the script of his last release 'Budhah Hoga Tera Baap'.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X