twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' पर महिला आयोग क्यों चिंतित ?

    By Jaya Nigam
    |

    Rahul Mahajan
    'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' शो से महिला आयोग चिंतित नजर आ रहा है। व्यास ने पिछले साल स्टार प्लस पर प्रसारित हो चुके 'सच का सामना' का हवाला देते हुए राहुल के शो पर अपनी चिंता जाहिर की है।'सच का सामना' जैसे अभद्र रियल्टी शोज ने पूरे देश में रियलेटी शो की अश्लील इमेज बना दी है।

    पढ़ें : शो की विजेता ही बनेगी 'राहुल की दुल्हनिया'

    इसलिए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्षा गिरिजा व्यास ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि एनडीटीवी इमैजिन पर दिखाए जाने वाले रियलिटी शो 'राहुल दुल्हनियां ले जाएंगे' में महिलाओं को अभद्र तरीके से प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।

    मुद्दा : सामाजिक से अधिक राजनीतिक

    टेलिविजन पर आ रहे धारावाहिक सभी घर वाले मिल कर देखते हैं। ऐसे में किसी अभद्र, अश्लील आचरण का सीधा असर बच्चों और महिलाओं पर पड़ता है। पर ये मामला सामाजिक से ज्यादा राजनीतिक नजर आ रहा है। क्योंकि अभी तक किसी भी रियल्टी शो के खिलाफ ऐसी सीधी अपील महिला आयोग द्वारा नहीं की गयी है। इससे पहले भी राहुल जिन रियल्टी शो में आए हैं उनमें ऐसा कोई इतिहास नहीं है जो महिला आयोग को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर करे।

    उल्लेखनीय है कि राहुल महाजन भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे हैं। वह सोमवार से एनडीटीवी इमैजिन पर अपनी दुल्हन की तलाश शुरू करंगे। इस शो में देश भर की 16,000 महिला प्रतिभागियों में से 15 महिलाओं को चुना गया है जिनमें से एक को राहुल अपनी दुल्हन के तौर पर पसंद करेंगे।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X