twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विशाल के कमजोर मटरू ने कमाये 7.02 करोड.

    |

    विशाल भारद्वाज की फिल्म मटरू की बिजली का मन्डोला ने बॉक्सऑफिस पर धीमी शुरूआत की है। लेकिन फिर भी फिल्म ने तीन दिन में 7.02 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसलिए लगता नहीं हैं कि फिल्म अपनी लागत निकाल पायेगी, आपको बता दें कि फिल्म को बनाने में 33 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। फिल्म को ठंड की मार और कमजोर पटकथाने मात दे दी है इसलिए फिल्म को लोगों ने नापसंद कर दिया है।

    फिर भी फिल्म को प्रमोशन अभी भी जोरों पर है। फिल्म में लोगों को इमरान खान और अनुष्का शर्मा दोनों का काम अच्छा नहीं लगा है। फिल्म में सिर्फ और सिर्फ पंकज कपूर का काम है। फिल्म में शबाना आजमी और आर्य बब्बर का भी काम कमजोर है।

    फिल्म ने उत्तर भारत को भी निराश किया है, लोगों को हरियाणा के नाम पर केवल गालियां औऱ गंदी बातें परोसी गयी है जो कि लोगों को रास नहीं आ रही है। कुल मिलाकर फिल्म ने लोगों को निराश किया है।

    वहीं दूसरी ओर विशाल को लगता है कि फिल्म धीमी शुरूआत के बाद भी रफ्तार पकड़ लेगी। खैर समीक्षकों और आलोचकों ने भी फिल्म को धीमी गति वाली बताया है जिसमें भी कुछ चीजें जबरदस्ती ठूंसी गयी है जिनके कारण फिल्म पिट गयी है।

    English summary
    Matru Ki Bijlee Ka Mandola' collects Rs.7.02 crore on its opening day.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X