twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पापा महेश पर भारी राईटर महेश, अर्जुन को बताया आलिया से बेहतर

    |

    ऐसा आमतौर पर कम ही होता है कि किसी बाप को अपने बच्चे से ज्यादा अच्छा कोई और नहीं लगता है लेकिन कभी-कभी अपवाद पैदा हो जाते हैं।

    ऐसा ही अपवाद सामने आया है फिल्ममेकर महेश भट्ट का, जो कि अपनी बेटी और अदाकारा आलिया भट्ट को उनकी नई फिल्म '2 स्टेट्स' में अलग रूप में देखकर खुश हैं, लेकिन फिल्म में आलिया के सहकलाकार अर्जुन कपूर से वह खासे प्रभावित हैं।

    फिल्म '2 स्टेट्स' लेखक चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित है

    पापा महेश के ऊपर डायरेक्टर महेश भट्ट भारी पड़े और उन्होंने ट्विट किया कि '2 स्टेट्स' में आलिया बिल्कुल अलग तरह के किरदार में कमाल लगी हैं, लेकिन अर्जुन के अभिनय ने तो मेरा दिल ही चुरा लिया और मझे रुला भी दिया।"

    बतायेंगे भट्ट साहब.. पूजा-आलिया में इतना अंतर क्यों?

    फिल्म '2 स्टेट्स' लेखक चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित कहानी पर बनी है, जो एक पंजाबी युवक और तमिल युवती के प्रेम संबंधों और धार्मिक-सांस्कृतिक संघर्ष के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

    फिल्म के निर्देशक अभिषेक वर्मन हैं और फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। फिल्म चेतन भगत के मशहूर नॉवेल '2 स्टेट्स' में आधारित है। फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

    इससे पहले आलिया भट्ट ने कहा था कि भले ही उनके पापा उन्हें डायरेक्ट ना करें लेकिन एक ना एक दिन वो उनके लिए कलम जरूर चलायेंगे। आलिया का कहना है कि उनके पापा एक दिन जरूर उनके लिए पटकथा लिखेंगे।

    यह पूछे जाने पर कि उनके पिता उन्हें लेकर फिल्म का निर्देशन कब करेंगे? उन्होंने कहा, "यह तो मुझे पता नहीं लेकिन वो मेरे लिए कहानी जरूर लिखेंगे और यकीनन ऐसा होगा।

    English summary
    Filmmaker Mahesh Bhatt, who watched his daughter Alia Bhatt’s third film “2 States”, is happy to see her playing a different role. But it’s her co-star Arjun Kapoor who stole the filmmaker’s heart
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X