twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऐ मेरे वतन गाकर ..लता ने नेहरू को रूलाया तो मोदी को किया नतमस्तक

    |

    भारत कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज की कशिश से ना केवल भारतीयों को मुरीद बनाया है बल्कि अपनी आवाज के जरिए उन्होंने देश के वीर जवानों के जज्बातों को भी बयां किया है जिसे सुनकर हर भारतीय के दिल में अपने वीर जवानों के त्याग और भक्ति की मूर्ति विद्यमान हो पायी है।

    आप समझ गये होंगे कि हम लता मंगेशकर के किस गीत की बात कर रहे हैं। जी हां आपने सही समझा .. यहां बात हो रही है कवि प्रदीप के हाथों लिखा और लता जी का गाया अमर गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' की । जिसकी स्वर्ण जयंति हो गयी है।

    इसलिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर को 27 जनवरी को श्रेष्ठ भारत दिवस समारोह में गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' की स्वर्ण जयंती के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। भारत दिवस के मौके पर कई हस्तियों और राष्ट्रीय हस्तियों एवं एक लाख से अधिक लोगों के लता मंगेशकर संग गीत गाने की संभावना है।

    यह आयोजन मुंबई के महालक्ष्मी स्थित रेसकॉर्स में होगा। इस आयोजन में 100 से अधिक परमवीर चक्र, महा वीर चक्र और अन्य वीरता पुरस्कारों से सम्मानित लोगों और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

    गौरतलब है कि स्वर कोकिला ने 27 जनवरी, 1963 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मौजूदगी में उन वीर शहीदों की याद में यह गीत गाया था जिन्होंने देश रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। इस गाने को कलम बद्ध किया था कवि प्रदीप ने।

    हाल ही में लता मंगेशकर ने मुंबई के समारोह में कहा था कि गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी के अंदर देश के पीएम बनने के सारे गुण मौजूद हैं। लता ने कहा कि नरेन्द्रभाई मेरे भाई जैसे हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं।

    जिसके बाद काफी बवाल मचा था, कांग्रेस के कुछ मंत्रियों ने लता जी की आलोचना की थी और कहा था कि लता जी से भारत रत्न वापस ले लेना चाहिए। वह एक कलाकार हैं तो अपने आप को कला तक ही सीमित रखें।

    English summary
    Legendary singer Lata Mangeshkar will be felicitated by Gujarat Chief Minister Narendra Modi at the golden jubilee of her song ‘Ae mere watan ke logon’ on January 27 as part of Shreshtha Bharat Divas celebrations.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X