twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कोरोना पर कार्तिक आर्यन ने फैंस से की खास अपील- "कोरोना को स्टॉप करो ना!"- वीडियो वारयल

    |

    विश्व भर में कोरॉना से लड़ने के लिए सभी खास कदम उठा रहे हैं। चूंकि अभी तक इस बीमारी से लड़ने का सबसे कारगर उपाय यही है कि खुद को सबसे अलग रखा जाए और सोशल दिस्टेंसिंग यानी कि इस घड़ी में लोगों से मिलना जुलना बंद किया जाए। गुरुवार रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की है कि लोग घर से बाहर कम से कम निकलें और लोगों से मिलना जुलना कम करें, सामाजिक स्थलों पर ना एकत्रित हों।

    प्रधानमंत्री के इस पहल को बॉलीवुड सितारे भी सपोर्ट कर रहे हैं और फैंस से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन भी एक नागरिक होने और पॉपुलर पर्सनालिटी होने के नाते वह लगातार अपना दायित्व निभाते रहे है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह अपने फैन्स और देश की जनता से अपील करते नजर आ रहे हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग मतलब कम से कम लोगों के संपर्क में आएं और इसके साथ ही उन्होंने और भी अहम बातों को सामने रखा है।

    Kartik Aaryan

    सबसे दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक अपने पॉपुलर मोनोलॉग के अंदाज़ में कोरोना को स्टॉप करो ना की अपील कर रहे हैं। कार्तिक ने कहा- जब वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जा रही है तो लोग क्यों बेवजह ऑफिस जाने की रट लगा रहे हैं, जबकि आमतौर पर सबके पास यह कम्पलेन होती है कि इन्हें छुट्टी नहीं मिलती। ये कोई गर्मियों की छुट्टियां नहीं हैं, जो लोग वॉक पर जा रहे है या बर्थ डे मना रहे हैं। यह समय घर पर बैठने का है। घर पर रह कर ही घर से काम और घर के काम करने का है। कार्तिक ने अपने दो मिनट 24 सेकेंड के इस वीडियो में बेहद जरूरी बातें की है जो कोरोना वायरस से लड़ने में कारगर है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

    कोरोना की वजह से जिम बंद- करीना कपूर कर रही हैं घर में वर्कआउट- देंखे PHOTO

    English summary
    Bollywood actor Kartik Aaryan is going viral for his trademark monologue on Social Distancing and Corona virus.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X