twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कंगना रनौत का 48 करोड़ का मुंबई ऑफिस BMC ने किया सील, अवैध निर्माण का नोटिस

    |

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी घमासान के बीच बीएमसी ने मुंबई ऑफिस को सील कर दिया है। कंगना के ऑफिस के बाहर अवैध निर्माण का नोटिस चिपका दिया गया है। साथ ही 354 ए नियम के तहत इसे गैर कानूनी बताया है। बीएमसी का कहना है कि कंगना ने नियमों का उल्लंघन किया है। बता दें सोमवार को कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आशंका जताई थी कि उनका ऑफिस बीएमसी द्वारा तोड़ा जा सकता है। इसके बाद आज उनका ऑफिस सील कर दिया गया है।

    कंगना रनौत के ऑफिस के बाहर बीएमसी के द्वारा लगाए नोटिस में बताया गया है कि ये ऑफिस मुंबई महानगर पालिका के नियम 354 ए के मुताबिक नहीं है। बीएमसी की मानें तो कंगना रनौत का ऑफिस अवैध तरीके से बनाया गया है। बीएमसी का मानना है कि कंगना के ऑफिस में अलग तरह से पार्टिशन किया गया है। इस ऑफिस की बालकनी एरिया को कमरे की तरह इस्तेमाल किया गया है। ये सब नियमों के तहत नहीं आता है।

    बीएमसी द्वारा 7 बिंदुओं में बताया गया है कि कैसे ये अवैध निर्माण है।
    1. तय मापदंडों के हिसाब से निर्माण नहीं करवाया गया।
    2. बालकनी एरिया में कमरा का गलत निर्माण करवाया गया है।
    3. तीसरी मंजिला पर स्लैब का निर्माण भी गलत है। 3 इंच से अतिरिक्त बनाई गई है।

    कंगना रनौत का ये ऑफिस मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 में हैं। इस ऑफिस को बनाने का काम सेलेब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने किया है। बताया जाता है कि इस ऑफिस व स्डूडियो की कीमत 48 करोड़ रुपये है।

    रिया चक्रवर्ती पर भद्दा कमेंट, भड़की तापसी पन्नू- सफल पुरूष के साथ रहने वाली गोल्ड डिगर नहीं होती

    English summary
    Kangana ranaut mumbai office sealed by BMC send notice for illegal construction
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X