twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शादी करने से इंसान सुरक्षित हो जाता है: विद्या बालन

    |

    बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री विद्या बालन अपने किरदारों की ही तरह दमदार बातें भी करती हैं। अपनी आने वाली फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के प्रमोशन में बिजी विद्या ने फिल्म का प्रचार करते-करते हुए जीवन के काफी कठोर अंशों के भी बारे में बातें की।

    विद्या ने कहा कि किसी रिश्ते में असुरक्षा की भावना का करियर पर नकारात्मक असर हो सकता है। अगर आप एक असुरक्षित रिश्ते में हैं, जिसमें सुरक्षा की भावना नहीं है तो शायद आप खुश न रहें। शायद आपके करियर में हलचल मच जाए। लेकिन अगर आप रिश्ते से खुश हैं तो यह आपकी मदद करेगा।"

    शादी... की यूएसपी है मैरड फरहान और विवाहित विद्या

    शादी अक्सर लोगों को मानसिक रूप से सुरक्षा प्रदान करती है। मेरे केस में तो यही हुआ है, विद्या ने बोला कि मेरे अंदर कुछ अशांति थी जो शादी के बाद थोड़ी शांत हो गई। निश्चित रूप से यह काम में ध्यान लगाने में मेरी मदद कर रही है। मैं शादी करके बहुत खुश हूं।

    गौरतलब है कि विद्या ने दिसंबर 2012 में यूटीवी स्टूडियोज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। विद्या मैडम सिद्धार्थ की तीसरी पत्नी हैं।

    फिलहाल वह 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के प्रचार में व्यस्त हैं। 28 फरवरी को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में फरहान अख्तर भी हैं। फिल्म एकता कपूर की है। फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्टस' की सीक्वेल है।

    English summary
    Actress Vidya Balan says an insecure relationship can have a negative impact on people's career.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X