twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैनें सिर्फ कड़वा सच बयां किया है चटखारे वाली बात नहीं की: प्रीति जिंटा

    |

    हिंदी सिनेमा की चंचल, शोख और प्यारी अभिेनेत्री प्रीति जिंटा शायद अपने जीवन के अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रही हैं। जब से यह खबर लोगों के सामने आयी कि प्रीति ने अपने बिजनेस पार्टनर और पूर्व प्रेमी नेस वाडिया के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है, तब से ही प्रीति को लेकर काफी कुछ कहा और टीवी पर दिखाया जा रहा है जिसके बाद प्रीति को कहना पड़ा कि उम्मीद करती हूं कि मीडिया मेरी निजता का सम्मान करेगी और सच्चाई मेरे साथ है।

    <strong><br>2009 में खत्म हुआ था प्रीति-नेस का रिश्ता और....</strong>
    2009 में खत्म हुआ था प्रीति-नेस का रिश्ता और....

    प्रीति ने ट्विटर के जरिये अपने दुख को बयां किया है, प्रीति ने कहा कि पहले भी उन्हें सार्वजनिक रूप से गालियां दी गईं और अपमानित किया गया था। लेकिन अब उनके पास नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने जैसा कठोर कदम उठाने के सिवा कोई चारा नहीं है। आपको बता दें कि साल 1998 में बॉलीवुड में कदम रखने वाली 39 वर्षीय अभिनेत्री ने गुरुवार रात बॉम्बे डाइंग के वारिस नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ की एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। प्रीति और वाडिया आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक हैं।

    अपनी शिकायत में डिंपल गर्ल ने कहा है कि 30 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक क्रिकेट मैच के दौरान नेस वाडिया ने उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की और भद्दी-भद्दी गालियां दीं।

    प्रीति ने कहा कि भले ही मैं बहुत अमीर और ताकतवर नहीं हूं, लेकिन सच्चाई मेरे साथ है। सफल होने के लिए मैंने जीवन भर कड़ी मेहनत की है। एक सफल पेशेवर के रूप में सदा आदर कमाने का प्रयास किया है। इस बार यह कठिन कदम उठाने के सिवा मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि यह घटना सार्वजनिक तौर पर हुई थी।"

    प्रीति ने कहा, "वानखेड़े में हुई घटना पर लोग मेरे चरित्र के बारे में तरह-तरह की कहानियां गढ़ रहे हैं। मुझे यकीन है कि गवाह सच्चाई बयां करेंगे। मुझे विश्वास है पुलिस निष्पक्षता से और तत्काल कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा, "कोई भी महिला इस तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहती, जिसमें लोगों को चटखारा लगाने का मौका मिले।"

    साल 1998 में फिल्म 'दिल से' से फिल्म उद्योग में कदम रखने वाली प्रीति ने कहा, "मैंने फिल्म उद्योग में 15 साल काम किया। इस दौरान मुझे कभी भी इस तरह की घटिया हरकत का सामना नहीं करना पड़ा। इसके लिए मैं उन सबों का धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया। मेरे साथ काम करने वाले सारे वरिष्ठों और कनिष्ठों की बदौलत मेरा सिर सदा ऊंचा रहा।"

    गौरतलब है कि प्रीति और नेस के बीच प्रेम प्रसंग 2005 में शुरू हुआ, जो पांच साल तक चला। 2009 में दोनों अलग हो गये थे।

    English summary
    Preity Zinta said she was abused and insulted publicly in the past, but now she was left with no option but to take the stern step of lodging a complaint of molestation &#13; against her former beau Ness Wadia.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X