twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    तो क्या सच में राजनीति में जा रही हैं माधुरी दीक्षित?

    |

    7 मार्च को पर्दे पर सौमिक सेन निर्देशित फिल्म 'गुलाब गैंग' रिलीज होने जा रही है। जिसमें मुख्य रोल निभा रही हैं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित। महिलाओं के हक की कहानी कहती फिल्म 'गुलाब गैंग' में माधुरी एक गरीब तबके की महिला बनी हैं जो कि अपने दम पर चुनाव लड़ती है। फिल्म का प्रमोशन जोरों पर हैं।

    प्रमोशन के दौरान डासिंग दिवा माधुरी से पूछा गया कि क्या वह सच में राजनीति में जा सकती हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर कोई पार्टी उन्हें टिकट दे तो क्या वह चुनाव लड़ना पसंद करेंगी।

    बहुत कुछ कहती है सौमिक सेन की 'गुलाब गैंग'

    जिस पर माधुरी ने एक सधा लेकिन चौंका देना वाला बयान दिया । माधुरी ने कहा कि उन्होंने कभी भी राजनीति में जाने के लिए सीरयसली नहीं सोचा। रही बात लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तो इस बात पर गोपनियता बनाये रखना ही उचित है।

    माधुरी की इस बात ने लोगों को गॉसिप करने का मौका दे दिया है। लोगों को लगने लगा है कि वाकई में माधुरी को किसी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाने की बात कही हो तब ही मैडम ने ऐसी बात कही हो।

    गौरतलब है कि सौमिक सेन निर्देशित 'गुलाब गैंग' में माधुरी दीक्षित के अलावा जूही चावला भी है। फिल्म महिलाओं के हक की बात करती है। फिल्म में जूही राजनेता के रूप में है। पर्दे पर पहली बार जूही आपको निगेटिव रोल में दिखायी पड़ेंगी।

    फिल्म में माधुरी दीक्षित भी अलग सा किरदार को प्ले कर रही हैं। फिल्म में वह एक्शन करते भी दिखायी पड़ेगी। फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है। देखते हैं फिल्म पर्दे पर क्या गुल खिलाती है?

    English summary
    "I have not thought about it. In any case, polling is secret and let my views also remain secret," said Madhuri Dixit.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X