twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बहुत कुछ कहती है सौमिक सेन की 'गुलाब गैंग'

    |

    7 मार्च को पर्दे पर सौमिक सेन निर्देशित फिल्म 'गुलाब गैंग' रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रोमों ने आम से खास लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक लो बजट लेकिन सशक्त कहानी को पर्दे पर पेश करने जा रहे सौमिक सेन ने कहा कि फिल्म 'गुलाब गैंग' बहुत कुछ कहती है।

    मेरी फिल्म को पर्दे पर साकार करने में बॉलीवुड की दो महान अदाकराओं का हाथ हैं। सौमिक का इशारा माधुरी दीक्षित और जूही चावला की ओर था जो कि फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं। माधुरी जहां फिल्म की हिरोईन हैं वहीं जूही फिल्म की विलेन।

    माधुरी दीक्षित और जूही चावला 1990 के दशक तक एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी रहीं, लेकिन अब फिल्म 'गुलाब गैंग' में साथ काम कर रही हैं। जूही कहती हैं कि फिल्म में माधुरी की मौजूदगी के कारण ही उन्होंने यह फिल्म की। तो वहीं माधुरी का भी कहना है कि जूही एक बेहद ही सुलझी हुईं और खूबसूरत अभिनेत्री हैं।

    गौरतलब है कि बुंदलेखंड क्षेत्र में सक्रिय एक महिला समूह से प्रेरित 'गुलाब गैंग' 7 मार्च को प्रदर्शित हो रही है। यह महिला सशक्तिकरण के बारे में है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश की सामाजिक कार्यकर्ता संपत पाल के जीवन से प्रेरित है। 'गुलाबी गैंग' का निर्माण निष्ठा जैन ने किया है। यह संपत पाल और उनकी गुलाबी टोली के जीवन और संघर्ष की कहानी कहता है। ये गुलाबी टोली राज्य में महिला मुक्ति की दिशा में काम करती है।

    आगे की खबर स्लाइडों में..

    English summary
    Gulaab Gang is a story of Women's Empowerment, Must Watch it said Director Saumik Sen. Madhuri Dixit and Juhi Chawala are playing important role of this Film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X