twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'विश्वरूपम' रिलीज होगी या नहीं, फैसला आज

    |

    आतंकवाद पर बनी कमल हासन की मोस्ट अवेटड फिल्म 'विश्वरूपम' पर मद्रास हाईकोर्ट का फैसला आज आ सकता है। इसके साथ ही यह भी साफ हो पायेगा कि फिल्म 'विश्वरूपम' हैदराबाद और कर्नाटक में भी प्रदर्शित होगी कि नहीं। फिलहाल कमल हासन विदेश से चेन्नई पहुंच गए हैं। वो अपनी फिल्म के सिलसिले में ही विदेश गये थे।

    मालूम हो कि 26 जनवरी को कमल की फिल्म 'विश्वरूपम' को मद्रास हाईकोर्ट के जज ने देखा था। जिसके बाद वो आज फैसला सुनाने वाले हैं कि क्या फिल्म को रिलीज होना चाहिए या फिर नहीं। आपको बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म को आज सोमवार तक प्रतिबंधित किया है जबकि तमिलनाडु सरकार ने फिल्म को 15 दिन तक प्रतिबंधित किया है।

    फिल्म को प्रतिबंधित किये जाने से फिल्म ना तो तमिलनाडु, ना तो कनार्टक और ना ही आंध्रा में रिलीज हुई। फिल्म के साउथ बिजनेस पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है। अपना सबकुछ फिल्म 'विश्वरूपम' में लगा देने वाले कमल हासन आज का दिन किसी कयामत से कम नहीं है।

    मालूम हो कि कमल हासन ने कहा है कि उनकी फिल्म में किसी जाति-समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की गयी है। यह केवल मेरी फिल्म को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। यह एक तरह का सांस्कृतक आतंकवाद है जिसे रोकना बहुत जरूरी है। दक्षिण में इस फिल्म की दशा को देखकर फिल्म के हिंदी रिलीज पर भी खतरा मंडरा रहा है जो कि 1 फरवरी को होनी है।

    English summary
    The Madras High Court is likely to announce its decision on Kamal Hassan's Most Awaited film Vishwaroopam Today.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X