twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कॉमेडी रोल नहीं, अब ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं गोविंदा, किया खुलासा- ओटीटी के लिए भी तैयार

    |

    बॉलीवुड के हीरो नंबर वन रह चुके अभिनेता गोविंदा पिछले कई सालों से फिल्मों में हिट वापसी की काफी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान खुलासा किया कि अब वो डार्क और गंभीर किरदार निभाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें उस तरह के रोल ऑफर ही नहीं किये जाते हैं।

    गोविंदा ने कहा, मुझसे एक टिपिकल तरह की ही परर्फोमेंस की अपेक्षा रखी जाती है और उससे हटकर रोल नहीं दिये जाते। मैं सिर्फ एंटरटेनिंग रोल्स कर के खुद को सीमित नहीं रख सकता हूं। मैं नहीं चाहता कि लोग मेरी परफॉर्मेंस को जज करें और उसे किसी तरह से कमतर आंके।

    Govinda

    अपने तीन दशक से भी ज्यादा के फिल्मी करियर में गोविंदा ने कई तरह की फिल्में और किरदार किये हैं। लेकिन उन्हें डांस और कॉमेडी के लिए ही जाना जाता रहा है। गोविंदा को अहसास है कि उन्होंने कभी निगेटिव या गंभीर रोल नहीं किये हैं। जो इच्छा अब वो पूरी करना चाहते हैं।

    ओटीटी डेब्यू

    ओटीटी डेब्यू

    गोविंदा ने कहा, "मैं ऐसे किरदार करना चाहता हूं जिसके साथ लोग खुद को रिलेट कर सकें। यदि मुझे फिल्मों में ऐसा काम नहीं मिलता है, तो मैं ओटीटी की ओर रूख करना चाहूंगा।"

    35 सालों का करियर

    35 सालों का करियर

    गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल से ज्यादा का वक्त गुजारा है। इस दौरान उन्होंने तमाम उतार चढ़ाव देखा है.. लगातार फिल्मों का हिट होना.. और लगातार निराशा भी। इनकी अंतिम फिल्म 2018 में आई थी रंगीला राजा..

    सुनहरा दौर

    सुनहरा दौर

    90 के दशक को गोविंदा का सुनहरा समय कहा जाता है। जब उन्होंनेकुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, स्वर्ग, साजन चले ससुराल, हम, शोला और शबनम जैसी फिल्में दी थीं।

    लिखेंगे किताब

    लिखेंगे किताब

    हाल ही में एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा कि मैंने तय किया था कि अपने 57वें जन्मदिन के बाद मैं अपनी कहानी दुनिया को बताने पर काम शुरू कर दूंगा।

    ये कहानी एक नई कई किताबों की सीरीज़ होगी क्योंकि गोविंदा को लगता है कि उनकी कहानी, एक किताब में नहीं समा सकती है।

    शानदार रिकॉर्ड

    शानदार रिकॉर्ड

    काफी कम लोगों को पता है.. लेकिन गोविंदा के नाम एक खास रिकॉर्ड है। उन्होंने एक साथ 49 फिल्मों में एक ही समय में काम किया था.. वहीं, 36 घंटों में 14 फिल्में साइन करने का भी रिकॉर्ड है।

    निगेटिव रोल

    निगेटिव रोल

    देखा जाए तो अपने पूरे करियर में गोविंदा ने सिर्फ दो फिल्मों में ही निगेटिव रोल निभाया था। साल 2000 में शिकारी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में नॉमिनेशन भी मिला था.. और दूसरी फिल्म है किल दिल.. जो साल 2014 में रिलीज हुई थी।

    सलमान खान का तूफान शुरु, मार्च में रिलीज होगा 'राधे' का टीजर, उससे पहले फर्स्ट लुक !

    Read more about: govinda गोविंदा
    English summary
    Govinda said that he wants to explore dark and edgy characters now. But he is not getting the offers which give him the creative satisfaction he seeks as an actor.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X