twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गोविंदा की बीवी के बड़े बोल.. कहा बेटी नर्मदा ने 30 फिल्में ठुकरायीं

    |

    इसे कहते हैं.. बड़े बोल. जो इन दिनों अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता के मुंह से निकल रहे हैं। नंबे के दशक के कॉमेडियन किंग गोविंदा की पत्नी सुनीता ने आईफा अवार्ड समारोह में कहा कि उनकी बेटी नर्मदा अच्छी पटकथा के इंतजार में हैं इसलिए अभी तक फिल्मों में नहीं आयी है, वरना उसके पास तो लगातार फिल्मों के ऑफर हैं, वो तो पिछले तीन सालों में अब तक एक-दो नहीं बल्कि 30 फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा चुकी हैं।

    नर्मदा गोविंदा शैली की फिल्मों में काम करना चाहती है

    गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता इस समय अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टेम्पा बे में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (आइफा) में शिरकत करने पहुंचे हैं।

    Pictures: देखिये कैसे दिखती हैं गोंविदा की बेटी नर्मदा

    सुनीता ने कहा, "नर्मदा लंबे समय से बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही है।" यह पूछे जाने पर कि नर्मदा का फिल्मों में पदार्पण कब होगा, उन्होंने कहा, "बीते तीन सालों में वह 30 फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा चुकी हैं। वह गोविंदा शैली की फिल्मों में काम करना चाहती है। वह हास्य फिल्में करना चाहती है। अभी कई लोगों से बात हो रही है, देखें क्या होता है।"

    सुनीता ने आगे कहा, "नर्मदा दबाव में काम नहीं करना चाहती। हां एक फिल्मस्टार की बेटी होने के नाते उससे बड़ी अपेक्षाएं रखी जाएंगी और उसके पिता से उसकी तुलना की जाएगी।"गोविंदा की जिंदगी की गाड़ी में एक मजबूत पहिए की तरह साथ देने वाली उनकी पत्नी ने कहा कि गोविंदा अपनी फिल्मों के लिए उनसे सलाह जरूर लेते हैं।शायद इसलिए ही गोविंदा ने कहा था कि सेक्स कॉमेडी की फिल्म में काम करने के लिए उन्हें अपनी बीवी से पूछना पड़ेगा।

    उन्होंने कहा, "किसी भी फिल्म के लिए हामी भरने से पहले वह मेरी राय लेते हैं और यदि फिल्म की कहानी मुझे पसंद नहीं आती, वह फिल्म नहीं करते। मैं घर पर मालकिन हूं। हमारी शादी को 30 साल हो चुके हैं और हमने साथ में काफी अच्छा समय बिताया है। वह बेहतरीन पति, पिता और बेटे हैं।"

    English summary
    Actor Govinda's wife Sunita, who accompanied her husband to International Indian Film Academy (IIFA) 2014, says that her daughter Narmada has refused 30 films in three years.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X