twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    और यरवाडा जेल पहुंच ही गया कांचा चीना...

    |

    आखिरकार बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त को पुणे के यरवडा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि बुधवार सुबह संजय दत्त को यरवाडा जेल भेजा गया है। मुंबई के आर्थर रोड जेल से आज सुबह जिस समय संजय को शिफ्ट किया गया, उसे काफी गु्प्त रखा गया था। ताकि किसी को भी इस बात की भनक ना लगे। मालूम हो कि संजय दत्त की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया गया इसलिए सारी कार्रवाई गु्प्त रूप से हुई है।

    गौरतलब है कि संजय दत्त ने खुद कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में सुरक्षित नहीं हैं इसलिए उन्हें पुणे की यरवाडा जेल भेज दिया जाये। पहले खबर आयी थी कि अभिनेता संजय दत्त आर्थर रोड जेल में एक महीने रहेंगे। हो सकता है कि लोगों का ध्यान हटाने के लिए जेल प्रशासन ने ऐसा जानबूझकर कहा हो।

    आपको बतातें चले कि आर्थर रोड जेल में संजय दत्त को आतंकी कसाब वाले बैरक में रखा गया था जिसका कि विरोध संजय दत्त के वकील और उनके परिवार वालों ने किया था। कोर्ट ने वकील की आपत्ति को जायज ठहराते हुए कहा था कि संजय दत्त को आंतकी कसाब के बैरक में ठहराना उचित नहीं है क्योंकि वह आतंकी नहीं है। उन्हें टाडा कोर्ट के तहत सजा नहीं मिली हैं बल्कि उन्हें आमर्स एक्ट के तहत सजा सुनायी गयी है। जिसके बाद संजय दत्त को अंडा सेल बैरक से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया।

    मालूम हो कि सिने अभिनेता संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में पांच साल की सजा सुनायी है, जिनमे से डे़ढ़ साल की सजा वह काट चुके हैं, इसलिए अब उन्हें पूरे साढ़े तीन साल जेल में गुजारने होंगे। यरवाडा जेल महाराष्ट्र की सबसे बड़ी जेल हैं जहां संजू बाबा साढ़े तीन साल रहेंगे।

    English summary
    Finally, Sanjay Dutt shifted to Pune's Yerawada Jail. He will spend the next 42 months here to complete his jail term.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X