twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Birthday Special: आमिर के मां-बाप नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बनें...

    |

    आज बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का 49वां जन्मदिन है। लगान, गजनी और थ्री इडियट्स जैसी सुपहिट फिल्में देने वाले आमिर अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म 'यादों की बारात' 1973 में एक बाल कलाकार के रूप में पर्दे पर पहली बार नजर आए थे।

    इसके बाद करीब 11 साल बाद आमिर खान ने फिल्म 'होली' में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से आमिर खान को बॉलीवुड में पहचान मिली। यह सारी बात तो आपको पता ही है लेकिन अब हम आपको वह बात बताने जा रहे हैं जो आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे।

    Did You Know: फिल्म 'तारे जमीं पर' से आमिर बने निर्देशक

    आमिर खान ने बताया था कि उनके मां-बाप नहीं चाहते थे कि वो फ़िल्मों में आये। आमिर के मम्मी-पापा चाहते थे कि आमिर खान डॉक्टर, इंजीनियर या चार्टर्ड एकाउंटेंट बनें क्योंकि उनको मां-बाप सोचते थे कि फ़िल्म लाइन में करियर बहुत मुश्किल हैं। यहां आप एक पल ऊपर तो अगले ही पल नीचे पहुंच जाते हो, इसलिए आमिर ने कहा कि उनके पापा चाहते थे कि मैं कोई ऐसा करियर चुनूं जिसमें जोखिम कम हो। आमिर खान ने यह बातें बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कही थी।

    सोचिए अगर आमिर खान अपने मां-बाप की बात मान लेते तो आज हमारे पास आमिर खान जैसा परफेक्ट एक्टर ना होता। अपनी पहली ही फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले आमिर खान 'राजा हिन्दुस्तानी' , लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, तारे जमीन पर, सरफरोश, गजनी, थ्री इडियट्स, धूम 3 जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है।

    जब इतनी ही मुहब्बत है तो अलग क्यों हुए आमिर-रीना?

    इन दिनों आमिर खान स्टार प्लस पर टीवी सीरीज 'सत्यमेव जयते 2' के जरिए धूम मचाये हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'पीके' हैं जिसमें वह पहली बार अनुष्का शर्मा संग पर्दे पर नजर आयेंगे। हमेशा पर्दे पर अलग ही रंग जमाने वाले आमिर खान को वन इंडिया की तरफ से जन्मदिन की ढेरों बधाई। आप भी अपने चहेते सितारे को हमारे जरिये बधाई दे सकते हैं। अपनी शुभकामनाएं नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में दर्ज करायें।

    Did You Know: फिल्म 'तारे जमीं पर' निर्देशक के रूप में आमिर की पहली फिल्म है। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस के बाद बतौर निर्माता जाने तू या जाने ना, पीपली लाइव, धोबी घाट और देल्ही बैली जैसी फिल्में बनाई और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई।

    English summary
    Mr Perfectionist Aamir Khan turns 49 today.Despite the objection of his parents, choosing Acting said Birhday Boy Aamir Khan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X