twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'चेन्नई एक्सप्रेस' से हुई दीपिका पादुकोण की हैट्रिक

    |

    9 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने रिकार्डतोड़ कमाई कर डाली है। सफलता के पायदान पर खड़ी 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने आराम से सौ करोड़ का आंकड़ा छू लिया जिसकी शायद किसी को उम्मीद भी नहीं थी। लेकिन किसी को भी कामयाबी आराम से नहीं मिलती है, लोगों को इस कामयाबी के पीछे की मेहनत और सच्चाई नजर नहीं आती है लेकिन हकीकत यही होती है कि बिना मेहनत के किसी को कुछ नहीं मिलता है।

    'चेन्नई एक्सप्रेस' ने जहां शाहरूख खान और रोहित शेट्टी के सिर पर कामयाबी और दौलत की बारिश करायी हैं वहीं दूसरी ओर फिल्म की हिरोईन दीपिका पादुकोण के पैर पूरी तरह से बॉलीवुड में स्थापित कर दिये हैं, आज वह केवल एक स्टार नहीं बल्कि खूबसूरत अभिनेत्री के रूप में तब्दील हो चुकी है। लेकिन एक और बात है जो कि दीपिका पादुकोण के हिस्से में आयी है और जो किसी और के हिस्से में नाममुकिकन सा है, तो वह है दीपिका की हैट्रिक।

    साल 2013 की सबसे बड़ी हिट 'चेन्नई एक्सप्रेस'| दीपिका पादुकोण की मोहक तस्वीरें..

    जी हां साल 2013 में दीपिका पादुकोण की 'चेन्नई एक्सप्रेस' तीसरी फिल्म है जिसने बॉक्सऑफिस पर सौ करोड़ की कमाई की है। साल की पहली हिट फिल्म 'रेस 2' और 31 मई को रिलीज हुई फिल्म 'यह जवानी है दीवानी' ने पहले ही सौ करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है, जिसके चलते साल 2013 की सबसे कामयाब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हो गयी हैं।'चेन्नई एक्सप्रेस' की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट कह रही है कि फिल्म जिस रफ्तार से चल रही है उसके मुताबिक फिल्म आराम से 200 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। खैर जो भी हो मात्र 6 साल में दीपिका उस बुलंदी पर पहुंच चुकी हैं जहां पहुंचना हर किसी के बस में नहीं होता।

    सबसे खास बात फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए यह है कि फिल्म के रिलीज के इतने हफ्ते बाद भी फिल्म का प्रमोशन लगातार जारी है। हाल ही में खबर आयी है कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड बना रही 'चेन्नई एक्सप्रेस' को देखने के लिए लोगों की दीवानगी देख देशभर में रक्षाबंधन पर इसके 'दो टिकट खरीदें, एक मुफ्त पाएं' का ऑफर दे डाला है, जो कि आज तक के लिए मान्य है।

    English summary
    Deepika Padukone has scored a hattrick of ‘Rs.100 crore’ films- with ‘Race 2’, ‘YJHD’ and ‘Chennai Express’ crossing the Rs.100 crore mark – In 2013.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X