twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'गैंगस्टर' शाइनी की अपील हाईकोर्ट ने मंजूर की

    |

    मुंबई। अपनी ही नौकरानी को अपने हवस का शिकार बनाने वाले 'गैंगस्टर' शाइनी आहूजा अपने बचाव के लिए और लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज बांबे हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है, जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार लिया है और इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 अप्रैल की तारीख तय की है।

    आपको बता दें कि अभिनेता शाइनी आहूजा को निचली अदालत ने नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार करते हुए सात साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद शाइनी ने आज हाईकोर्ट में अपील की है। गौरतलब है कि 4 जून, 2009 को शाइनी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। वे करीब तीन महीने जेल की सजा भी काट चुके हैं। शाइनी ने इन आरोपों का खंडन भी किया था और कहा था कि आपसी सहमति से शारिरिक संबंध बनाए गए थे।

    इसके बाद इस केस में कई घूमाने वाले पहलू सामने आये है, पहले नौकरानी ने शाइनी पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद शाइनी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मामले की तफ्तीश के ही बीच नौकरानी अपने बयान से पलट गई जिसके बाद से मामले को यह समझा जा रहा था कि मामला शांत हो गया लेकिन फिर से नौकरानी ने पलटी मारी और केस शाइनी के विरूद्ध हो गया और उसे निचली अदालन ने दोषा करार करते हुए सात साल की सजा सुना दी गई। हालाकि शाइनी की नौकरानी पर भी अदालत ने कोर्ट को भटकाने के आरोप में दोषी करार दिया है।

    शाइनी आहूजा पर फैसला आने के बाद उनके बारे में हैरत अंगेज खुलासे हुए है, फिल्म अभिनेत्री सयाली भगत ने भी शाइनी पर लचीले करेक्टर का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि शाइनी की आदत है लड़कियों और महिलाओं को छेड़ना।

    English summary
    The Bombay High Court on Tuesday admitted appeal filed by Bollywood actor Shiney Ahuja who is convicted for raping his housemaid in 2009.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X