twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'बच्चन परिवार के डायरेक्टर ऋतु दा'

    |

    गुरूवार सुबह एक दुखद खबर आयी कि महान निर्देशक रितुपर्णो घोष ने दुनिया को मात्र 49 साल में ही अलविदा कह दिया। उनके निधन से पूरे फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गयी हैं। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर यह अचानक हो क्या गया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने जहां बंगाल के लिए रितुपर्णो घोष के निधन को अपूर्णनिय क्षति बतायी हैं वहीं दूसरी ओर बच्चन परिवार ने घोष के निधन पर गहरा शोक जताया है।

    अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि रितुपर्णो घोष नहीं रहे। अभी हाल ही में तो मैंने उनसे फोन पर नयी फिल्म के बारे में बात की थी। मैं एकदम पत्थर सा हो गया हूं। समझ में ही नहीं आ रहा कि यह सच कैसे स्वीकार करूं। वह एक बेहतरीन निर्देशक थे, जिनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है।

    तो वहीं जूनियर बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है कि आज ऋतु दा के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ। वह एक नायाब निर्देशक, अच्छे और अद्दभूत इंसान थे। यकीन नहीं होता कि वह इस तरह से हम सब को छोड़ कर चले गये। अभूतपूर्व प्रतिभा के धनी रितुपर्णो घोष के साथ मेरी पूरी फैमिली ने काम किया है।

    पापा यानी अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'द लास्ट लियर, मां यानी जया बच्चन ने 'सन ग्लास', ऐश्वर्या ने 'चोखेर बाली' और 'रेनकोट' और मैंने 'अंतरमहल' में उनके निर्देशन में काम किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

    मालूम हो कि बच्चन परिवार के बेहद करीब रितुपर्णो घोष पैंक्रियासं की बीमारी से लंबे समय से ग्रसित थे। बंगाली समेत हिंदी फिल्मों में भी अभूतपूर्व योगदान देने वाले रितुपर्णो घोष को लोग लीक से हटकर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर कहते थे। रितुपर्णो घोष ने बंगाली, हिंदी, उड़िया और अंग्रेजी में फिल्में बनायी हैं। उनका इस तरह से जाना निसंदेह फिल्म जगत के लिए खासा नुकसान हैं।

    English summary
    Amitabh tweets in memory of Rituparno Ghosh. Entire Bachchan family has worked with National Award-winning Film Maker Rituparno Ghosh said Abhishek Bachchan on Twitter.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X