twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अजय देवगन स्टारर 'मैदान' में शामिल होंगे दुनियाभर के फुटबॉल खिलाड़ी, बड़े स्तर पर शूटिंग!

    By Filmibeat Desk
    |

    अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हो चुकी है। अमित शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग अब आखिरी चरण में है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म में दुनियाभर से फुटबॉल खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। जल्द ही अलग अलग टीमों की शूटिंग होने वाली है।

    अमित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए थे, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी और वह क्वारंटीन पर थे। अब वह कोरोना निगेटिव हो चुके हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है।

    Maidaan

    मैदान के लिए फुटबॉल मैच के सीरिज शॉट किये जाएंगे, जहां भारत को अन्य देशों के साथ फुटबॉल मैच खेलते दिखाया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए निर्देशक ने कहा, "थाइलैंड से खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं। वो मेरे कोरोना निगेटिव होने की ही प्रतीक्षा कर रहे थे। हम उनके मैच के साथ शूटिंग शुरु करेंगे और फिर कुछ दिनों के ब्रेक ले लेकर सभी दूसरे देशों के साथ मैच की शूटिंग करेंगे। यह एक टाइट शेड्यूल है। मार्च से ही इस हिस्से की शूटिंग होनी थी, लेकिन कोविड की वजह से टल गई।"

    फिल्म पर सबको गर्व होगा!

    फिल्म पर सबको गर्व होगा!

    निर्देशक ने कहा, हम एक ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर सभी भारतीयों को गर्व होगा।

    'मैदान' 15 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज़ होने वाली है।

    एक महीने की शूटिंग है बाकी

    एक महीने की शूटिंग है बाकी

    बता दें, फिल्म की लगभग एक महीने की शूटिंग अभी बची है। निर्माता बोनी कपूर ने कहा, लगभग एक महीने की शूटिंग बाकी है। लेकिन यह मई अंत तक जाएगी क्योंकि हर मैच की शूटिंग के पहले कुछ दिनों का समय चाहिए होगा ताकि ग्राउंड और पिच को सही किया जा सकते।

    अजय देवगन का किरदार

    अजय देवगन का किरदार

    अमित शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन प्रसिद्ध फुटबॉल कोच सयैद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। फिलहाल फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग चल रही है, जिसमें सभी फुटबॉल मैच के सीन फिल्माए जाएंगे।

    राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं

    राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं

    अजय देवगन के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने दिल खोलकर तारीफ की और कहा, "अजय सर ने जो समर्पण का स्तर दिखाया है, वह लोगों को जरूर दिखेगा। उन्होंने ना केवल एक फुटबॉलर के तौर पर खुद को तैयार किया, बल्कि वह पूरी प्रोजेक्ट के दौरान लगातार जुड़े रहे। मैदान अजय सर के बिना नहीं बन सकती थी। मुझे लगता है कि वह एक और राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं।"

    फुटबॉल का स्वर्ण काल

    फुटबॉल का स्वर्ण काल

    फिल्म में भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण काल (The Golden Era of Indian Football) दिखाया जाएगा। सैयद अब्दुल रहीम, भारत के सबसे बड़े फुटबॉल कोच में से एक माने जाते हैं, जिन्होंने 1952 से 1962 तक राज किया।

    बोनी कपूर ने की तारीफ

    बोनी कपूर ने की तारीफ

    बोनी कपूर ने कहा, "फिल्म जिस तरह का आकार ले रही है, मैं बहुत खुश हूं। अमित शर्मा ने शानदार काम किया है। यह उनकी ही नहीं, बल्कि मुझे लगता है कि बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शामिल होगी। यह एक ऐसी रियल घटना है, जिसके बारे में ज्यादा लोग जानते नहीं हैं।"

    'एक था टाइगर' के बाद 'टाइगर 3' से जुड़े से अभिनेता- सलमान खान के साथ जल्द करेंगे शूटिंग शुरु!

    English summary
    Ajay Devgn starrer film Maidaan will feature football players from the world over playing, says director Amit Sharma.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X