twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस: अजय देवगन ने की अपने 'किलर' डिजिटल डेब्यू की घोषणा, फर्स्ट लुक रिलीज

    |

    पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के कई सितारों ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। अब इस लिस्ट में सुपरस्टार अजय देवगन का नाम भी जुड़ चुका है। अजय देवगन ने अपने डिजिटल डेब्यू की घोषणा की है। यह एक क्राइम ड्रामा सीरीज़ है, जिसका शीर्षक है 'रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस'। यह सीरीज़ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम की जाएगी। फिलहाल रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।

    Recommended Video

    Ajay Devgn की Upcoming Series 'Rudra: The Edge of Darkness' इस महीने होगी Release | FilmiBeat

    अजय देवगन ने सीरिज की एनाउंसमेंट करते हुए लिखा- Happy to announce the crime thriller of the year Hotstar Specials 'Rudra - The Edge Of Darkness'. This one's going to be 'killer' @DisneyplusHSVIP.. साथ ही उन्होंने अपनी एक झलक भी शेयर की है।

    Rudra: The Edge Of Darkness

    रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज़ लूथर (Luther) का भारतीय रूपांतरण है। अजय देवगन इस सीरीज़ में एक पुलिस अफ़सर का किरदार निभा रहे हैं, जो आगे चलकर एक साइको क्रिमिनल बन जाता है। इस सीरीज़ का निर्माण एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज़ मिलकर कर रहे हैं।

    यह बांधकर रखने वाली कहानी है

    यह बांधकर रखने वाली कहानी है

    सीरीज़ पर जल्द काम शुरू होगा और मुंबई की आइकॉनिक लोकेशंस पर इसकी शूटिंग की जाएगी।अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर अजय ने कहा- "मेरी हमेशा से कोशिश यही रही है कि काबिल लोगों के साथ बेहतरीन काम करूं। रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस बांधकर रखने वाले कहानी है और इस सफ़र की शुरुआत करने का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है।"

    सबसे ग्रे कैरेक्टर है

    सबसे ग्रे कैरेक्टर है

    अभिनेता ने आगे कहा, "पर्दे पर पुलिस वाले का किरदार निभाना मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इस बार यह किरदार ज़्यादा गहरा, मुश्किल और डार्क है। मुझे इस किरदार की शख़्सियत ने सबसे अधिक प्रभावित किया। सम्भवत: यह मौजूदा दौर में सबसे ग्रे कैरेक्टर है।"

    ओटीटी डेब्यू

    ओटीटी डेब्यू

    बतौर निर्माता अजय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके हैं। उनकी होम प्रोडक्शन फ़िल्म त्रिभंग नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी, जिसमें काजोल ने लीड रोल निभाया था। अब वह बतौर एक्टर कदम रख रहे हैं।

    लूथर (Luther) का हिंदी रीमेक

    लूथर (Luther) का हिंदी रीमेक

    रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज़ लूथर (Luther) का हिंदी रीमेक है। लूथर में इदरिस एल्बा ने डीसीआई जॉन लूथर का रोल निभाया था। एलिस मोर्गन रूथ विल्सन के रोल में थीं। 2010 से 2019 के बीच इसके पांच सीज़न आ चुके हैं। पहले सीज़न में 6 एपिसोड्स थे। बीबीसी वन पर इसका प्रसारण हुआ था।

    नहीं बनी है ऐसी सीरिज

    नहीं बनी है ऐसी सीरिज

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्रेसीडेंट और हेड सुनील रायन ने कहा कि रूद्र का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। देश में इस तरह की कहानियों को अब तक नहीं दिखाया गया है। इसे मेट्रो के साथ-साथ देश की बाक़ी जनता को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।

    सबसे बड़ा शो

    सबसे बड़ा शो

    एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा कि, "रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस हमारा सबसे बड़ा शो है, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं। रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस इसी साल रिलीज़ किया जाएगा।"

    बता दें, अजय की फ़िल्म भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया भी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर इसी साल रिलीज़ होने वाली है।

    संगीतकार श्रवण राथौड़ की हालत गंभीर, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में हैं भर्ती

    English summary
    Ajay Devgn announced his digital debut with Rudra: The Edge Of Darkness. The show will stream on Disney+Hotstar this year.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X