twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    TIMELINE: 27 सितंबर 2002 से 10 दिसंबर 2015, हिट एंड रन केस के 13 साल

    |

    सलमान खान हिट एंड रन केस में दोषी करारा दिए गए हैं। कोर्ट में जज ने कहा कि उनके खिलाफ सारे आरोप सही है। वो बिना लाइसेंस शराब के नशे में धुत गाड़ी चला रहे थे। इस मामले में उन पर 10 साल की सज़ा का प्रावधान है। जानिए 13 सालों में इस केस का हर ट्विस्ट -

    27 सितंबर 2008
    ऐश्वर्या राय ने अपने एक इंटरव्यू में सलमान खान के खिलाफ अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मीडिया को बताया कि सलमान खान उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। पढ़िए उनका पूरा इंटरव्यू यहां---> ऐश्वर्या ने तोड़ी सलमान पर चुप्पी

    28 सितंबर 2002
    सलमान खान की सफेद टोयोटा अनियंत्रित होकर अमेरिकन बेकरी में जाकर घुस गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 1 की मौत हुई। सलमान खान भाग गए थे।

    29 सितंबर 2002
    सलमान खान पर आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया।

    29 सितंबर 2002
    इसी दिन सलमान खान को कोर्ट से इस मामले में बेल मिल गई।

    2 मई 2003
    कोर्ट ने सलमान की उस दलील को खारिज किया जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ लगे सारे आरोपों को खारिज करने की बात कही थी।

    3 अक्टूबर 2007
    हिट एंड रन केस मामले के चश्मदीद गवाह की मौत हो गई।

    24 जुलाई 2013
    सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या का चार्ज लगाया गया। हालांकि सलमान खान के फैन्स उनसे प्यार बहुत करते हैं पर उनकी इमेज बदल गई। जानिए कैसे---> सलमान खान बन गए GOOD वाले 'BAD BOY'

    24 नवंबर 2014
    विरोधी पक्ष ने सलमान खान के हिट एंड रन केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डालने की मांग की।

    8 मार्च 2015
    सलमान खान के दिवंगत बॉडीगार्ड से जुड़े सुबूतों को कोर्ट में पेश करने की मांग की गई।

    12 मार्च 2015
    केस में एफआईआर दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौका ए वारदात पर सलमान खान मौजूद नहीं थे और वो भाग गए थे। इसके बाद फैन्स का सलमान पर से भरोसा उठ गया । जानिए कैस उन्होंने--> जमकर सलमान के खिलाफ निकाली भड़ास

    10 अप्रैल 2015
    दूसरे पक्ष ने केस में सलमान खान को गैर इरादतन हत्या के लिए कम से कम 10 साल जेल की सज़ा की मांग की।

    6 मई 2015
    सलमान खान हिट एंड रन मामले में दोषी करार दिए गए। कोर्ट ने माना कि उन पर लगे सारे इल्ज़ाम सच है। वो शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे। इस केस से जुड़ी हर खबर जानिए यहां---> #HitAndRun #SalmanVerdict

    English summary
    Salman Khan Hit and Run case Timeline from Start to end. Know details of the case here.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X