twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    10 वजहें कि आपको क्यों नहीं देखनी चाहिए 'बैंग बैंग'

    |

    आज चारों से खबरें आ रही हैं कि रितिक रोशन अभिनीत फिल्म 'बैंग बैंग' ने महज चार दिनों के अंदर ही 175.61 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे रितिक-कैटरीना की जहां कुछ लोग तारीफें करते थक नहीं रहे वहीं दूसरी ओर कुछ लोग आलोचना करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन फिर भी बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

    <strong>10 वजहें कि आपको क्यों देखनी चाहिए 'बैंग बैंग'</strong>10 वजहें कि आपको क्यों देखनी चाहिए 'बैंग बैंग'

    कुछ आलोचकों का कहना है कि इस फिल्म में फालतू की फिजूल खर्ची हुई है

    इसलिए आईये एक नजर डालते हैं उन 10 वजहों पर कि क्‍यों आपको यह फिल्म नहीं देखनी चाहिए।

    1.अगर आप सार्थक फिल्मों को पसंद करते हैं।
    2.अगर आप सोचते हैं कि फिल्म में एक खूबसूरत कहानी है।
    3. अगर आपको मार-धाड़ वाली फिल्में नहीं पसंद हैं।
    4.अगर आप इमोशन को पसंद करते हैं।
    5.अगर आप स्लो और कानप्रिय म्यूजिक के शौकिन हैं।
    6. अगर आप दिल से ही नहीं दिमाग से भी फिल्म देखते हैं।
    7. अगर आपको लगता है कि तीन घंटे में आप किसी खूबसरत जर्नी को देखने वाले हैं तो ऐसा फिल्म में बिल्कुल भी ऐसा नहीं है।
    8.अगर आपको पहले हॉलीवुड की हिट फिल्म 'नाइड एंड डे' देखी है।
    9.अगर आप कैटरीना से एक्टिंग की उम्मीद लगाये बैठे हैं।
    10.अगर आपको लगता है कि आप फिल्म के विलेन डैनी की खूबसूरत एक्टिंग के साथ दमदार संवाद भी सुनेंगे।

    <center><iframe width="100%" height="360" src="//www.youtube.com/embed/yvcSsQ6rxgA?feature=player_embedded" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

    English summary
    10 points why you should not watch Hrithik Roshan's Bang Bang.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X