twitter

    वरूण धवन जीवनी

    वरूण धवन हिंदी फिल्‍म अभिनेता हैं। नए दौर के कलाकारों में वे काफी प्रतिभाशाली अभिनेता माने जाते हैं। पढ़ाई के बाद उन्‍होंने सहायक निर्देशक के रूप में करण जौहर के साथ फिल्‍म 'माइ नेम इज खान' में काम किया था। वरुण को 2014 से फोर्ब्स इंडिया ने अपनी टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्‍ट में लगातार जगह दी है।

    पृष्‍ठभूमि
    वरूण धवन का जन्‍म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता डेविड धवन मशहूर फिल्‍म निर्देशक हैं। उनकी मां का नाम करूणा धवन है। उनके एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम रोहित धवन है और वे भी फिल्‍म निर्देशक हैं।

    शादी 
    वरुण की शादी नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी 2021 को हुई है। 

    पढ़ाई
    वरूण ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्‍स से की है इसके बाद उन्‍होंने यूके की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली है।

    करियर
    वरूण के ऐक्टिंग करियर की शुस्‍आत फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' से हुइ थी जिसमें उनके काम की काफी प्रशंसा हुई थी। आलोचकों के साथ साथ जनता ने भी उन्‍हें काफी सराहा था। इसके बाद वरुण ने एक से बढ़कर एक दमदार फिल्‍में की हैं जिन्‍होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। वरुण की अब तक की बेहतरीन फिल्‍में स्‍टूडेंट ऑफ द इयर, मै तेरा हीरो, हम्‍प्‍टी शर्मा की दुल्‍हनियां, बदलापुर, एबीसीडी 2, दिलवाले, जुड़वा 2, सूई धागा, कलंक और स्ट्रीट डांसर 3डी, आदि हैं।

    पुरस्‍कार
    वरुण को उनके दमदार अभिनय की वजह से और बैक टू बैक हिट फिल्‍में करने के लिये कई सम्‍मानों से नवाजा जा चुका है। जिनमे आइफा अवार्ड, स्‍टार स्‍क्रीन अवार्ड, स्‍टारडस्‍ट अवार्ड आदि सामिल हैं।

    आने वाली फिल्म 
    वरुण की आने वाली फिल्म 'जुग जुग जियो', मिस्टर लेले और भेड़िया है। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X