twitter

    टॉम आल्टर जीवनी

    टॉम आल्टर एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं, जो हिंदी सिनेमा जगत में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। 'हमारी पलटन' उनकी आखिरी फिल्म थी।  

    निजी जीवन 
    टॉम आल्टर का जन्म 22 जून को 1950 मसूरी, उत्तर प्रदेश( जो अब उत्तराखंड) में हुआ था। टॉम आल्टर के पिता अमेरिकन क्रिश्चियन मिशनरी थे। टॉम आल्टर सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे लेखक भी थे। 

    फ़िल्मी करियर 
    टॉम आल्टर ने अपने करियर में कई हिंदी फ़िल्मी और हिंदी टीवी में शोज में काम किया।  टॉम को हिंदी सिनेमा में पहला मौका वर्ष 1976 में फिल्म चरस से मिला, इसके बाद शतरंज के खिलाड़ी,राम भरोसे, कर्मा, जूनून, आशिकी, राम तेरी गंगा मैली, हवायें, धुंध द फोग, भारत-भाग्य विधाता लोकनायक और कई हिंदी फिल्मों में नजर आये। 

    हमारी पलटन टॉम की आखिरी फिल्म थी, टॉम की मृत्यु 29 सितम्बर 2017 में हुई। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X