twitter

    सोभिता धूलिपाला जीवनी

    सोभिता धूलिपाला एक भारतीय सुपरमॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर है। उन्होंने मिस अर्थ इंडिया 2013 का खिताब जीता और मिस अर्थ 2013 फिलीपींस में भारत का प्रतिनिधित्व किया। सोभिता धुलिपाला एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जोकि मिस इको ब्यूटी, मिस टैलेंट आदि अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा सोभिता किंगफिशर बिकनी कैलेंडर वर्ष 2014 में भी नजर आ चुकी हैं।

    निजी जीवन 
    सोभिता धूलिपाला का जन्म 31 मई 1992 को आंध्रप्रदेश के तेनाली में हुआ था। जब वह तीन वर्ष की थीं तब वह अपने परिवार के साथ विशाखापत्तनम चली गयीं और अपना बचपन वहीं बिताया। 

    पढ़ाई
    सोभिता ने लिटिल एंजल्स में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। अपने हाईस्कूल के पूरा होने पर, वह अपने परिवार के साथ मुंबई चली गयीं और मुंबई में वाणिज्य और अर्थशास्त्र के एचआर कॉलेज से वाणिज्य की डिग्री प्राप्त की। सोभिता धूलिपाला भरतनाट्यम और कुचीपुडी में एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक भी है।

    एक्टिंग डेब्यू 
    सोभिता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम अनुराग कश्यप की फिल्म रमन-राघव 2.0 से रखा, और जुलाई 2016 में कश्यप की प्रोडक्शन कंपनी फैंटॉम फिल्म्स के साथ एक साथ तीन-फिल्म सौदे पर भी हस्ताक्षर किए। इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रदर्शन के लिए क्रिटिक्स द्वारा मनोनीत किया गया। अगस्त 2016 की शुरुआत में उन्होंने दो फ़िल्में साइन कीं जिसमे अक्षत वर्मा निर्देशित कालकांडी, राजा मेनन निर्देशित फिल्म शेफ शामिल थी, बता दें दोनों ही फिल्मों में सोभिता के अपोजिट सैफ अली खान  नजर आये थे। वह कई आगमी फिल्‍मों में अपने जलवे दिखायेगीं। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X