twitter

    शर्मिला टैगोर जीवनी


     पृष्‍ठभूमि: 
                 शर्मिला टैगोर का जन्‍म 8 दिसंबर 1946 को तत्‍कालीन आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता गितिन्‍द्रनाथ टैगोर तत्‍कालीन एल्गिन मिल्‍स के ब्रिटिश इंडिया कंपनी के मालिक थे।  


    करियर:
               शर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत महज 13 साल की उम्र में ही सत्‍यजीत राय की फिल्‍म अपूर संसार से कर लिया था और इस फिल्‍म में किये श्रेष्‍ठ अभिनय के कारण वह शीघ्र ही दुनिया भर में मसहूर हो गईं। और कई निर्देशकों ने उन्‍हें अपनी फिल्‍मों में अभिनय करने का अवसर दिया। इन फिल्‍मों में देवी, नायक, सीमाबध्‍द आदि प्रमुख फिल्‍में हैं। 
    शर्मिला की शानदार अदाकारी और दर्शको की मांग ने जल्‍द ही उन्‍हें एक महान अभिनेत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। उस जमाने में जब अभिनेत्रियां सिर पर पल्‍लू रखती थीं और माथे पर बड़ा सा टीका लगाया करती थीं शर्मिला ने इसके उलट  छोटे कपड़े और मॉडर्न तरीके से दर्शकों के बीच आईं जिसे दर्शकों ने भी खुले मन से स्‍वागत किया। इसके बाद उन्‍होंने कई सारी हिट फिल्‍में की और अपना नाम बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में दर्ज करवाया। 

    शादी:
            शर्मिला ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान नवाब पटौदी से सन 1968 में शादी की और अपना नाम आयशा सुल्‍ताना रखा। विवाह के बाद वह सैफ़ अली ख़ान, सबा अली खान, और सोहा अली ख़ान की मां बनीं। 


    प्रसिध्‍द फिल्‍में: 
                    मौसम,अनुपमा,सत्‍यकाम,बंधन,आविष्‍कार,एकलव्‍य,सफर,दूसरी दुल्‍हन, अमानुष आदि उनकी प्रमुख फिल्‍में हैं। 

    पुरष्‍कार: 
             शर्मिला को उनके शानदार अभिनय के लिये फिल्‍म फेयर पुरष्‍कार, के अलावा राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरष्‍कार भी दिया जा चुका है।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X