twitter

    रणदीप हुड्डा जीवनी

    रणदीप हुड्डा हिन्‍दी फिल्‍मों के अभिनेता हैं। वे फिल्‍मों में आने से पहले मॉडलिंग और थियेटर में अभिनय करते थे। वह अपने अभिनय की वजह से लोगों के बीच खासा चर्चित हैं। फिल्‍मों के अलावा वे पोलो और शो जंपिंग जैसे खेलों में बराबर प्रतिभाग करते हैं। वह समाजसेवी और ब्‍लॉगर भी हैं। रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में आयी फिल्म 'मानसून वेडिंग' से हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखा था। लेकिन साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' रणदीप के फ़िल्मी करियर का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुई। 

    एक्टर ने फिल्मों में काफी स्ट्रगल किया लेकिन साथ ही वह कई बड़ी सफल फिल्मों जैसे जन्नत 2, जिस्म 2, कॉकटेल, किक, सुल्तान, बाघी 2, आदि फिल्मों में अभिनय करते हुए नजर आये हैं। साल 2020 में रणदीप ने हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन से अपना हॉलीवुड टाउन में डेब्यू किया है। 


    पृष्‍ठभूमि
    रणदीप हुड्डा का जन्‍म रोहतक, हरियाणा में हुआ था। उनके पिता का नाम डॉ रनबीर हुड्डा है। उनकी मां का नाम आशा हुड्डा है।उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम डॉ अंजली हुड्डा सांगवान है। उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम संदीप हुड्डा है।


    पढ़ाई
    रणदीप हुड्डा की पढ़ाई मोतीलाल नेहरू स्‍कूल ऑफ स्‍पोटर्स, सोनीपत, हरियाणा से हुई थी। शुरूआती दिनों में उनका खेलों की तरफ काफी रूझान था लेकिन बाद में उन्‍होंने थियेटर और एक्टिंग की तरफ अपनी रूचि विकसित की। उनका दाखिला दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, आर.के.पुरम, नई दिल्‍ली में भी हुआ था। स्‍कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मेलबर्न चले गए जहां से उन्‍होंने मॉर्केटिंग में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की और बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट में स्‍नाकोत्‍तर की डिग्री प्राप्‍त की।


    करियर
    हुड्डा के फिल्‍मी करियर की शुरूआत मीरा नायर की फिल्‍म 'मॉनसून वेडिंग' से हुई थी। मुख्‍य अभिनेता के तौर पर वे राम गोपाल वर्मा की फिल्‍म 'डी' में दिखाई दिए इसके बाद उन्‍होंने कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया और अपने अभिनय का इंडस्‍ट्री में लोहा मनवाया। फिल्‍म 'वन्‍स अपान ए टाइम इन मुंबई' उनके करियर का टर्निंग प्‍वाइंट रही। इसके बाद भी रणदीप कई फिल्‍मों में अभिनय कर चुके हैं। जन्‍नत 2, मर्डर 3, सरबजीत, बागी 2, सुल्‍तान और किक 2 उनकी बेहतरीन फिल्‍में हैं।

    निजी जिंदगी और शादी

    रणदीप ने साल 2004 से 2006 तक पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी अभिनेत्री 'सुष्मिता सेन' को डेट किया था, जिसके खत्म होने के बाद में हुड्डा ने कहा कि उनके रिश्ते को ख़त्म करने से उनका करियर बदल गया; "ब्रेक-अप मेरे साथ हुई सबसे अच्छी चीज़ थी और मुझे एहसास हुआ कि मैंने इसे अपने जीवन में बहुत अधिक समय दिया। इसने अपने लिए कुछ करने के लिए मेरी ऊर्जा को मुक्त कर दिया।" 

     

    रणदीप ने 29 नवंबर 2023 को लिन लैशराम से पारम्परिक रीती रिवाजो से शादी की।

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X