twitter

    राखी गुलजार जीवनी

    राखी गुलज़ार एक भारतीय अभिनेत्री है, जिन्होंने मुख्य तौर पर हिंदी और बंगाली सिनेमा में काम किया है। राखी ने अपने फ़िल्मी सफर के दौरान 3 फिल्मफेयर और एक राष्ट्रिय पुरस्कार भी जीता है। आपको बता दे राखी कुल 16 बार बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर में नामाकिंत हो चुकी है। बॉलीवुड सिनेमा में राखी सम्मानीय अभिनेत्रियों में से एक है और उन्हें साल 2003 में पद्म श्री से भी नवाज़ा गया है। 

    जन्म 
    राखी का जन्म 15 अगस्त 1947 जब हमारा देश आज़ाद हुआ था, उसके चंद घंटो के बाद पश्चिम बंगाल के रानाघाट में एक बंगाली परिवार में राखी का जन्म हुआ। 

    शादी 
    राखी की पहली शादी किशोरावस्था में बंगाली फिल्म निर्देशक अजय बिश्वास के साथ हुई थी जो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। बाद में राखी ने मशहूर गीतकार, कवी और फिल्म निर्देशक गुलज़ार से शादी कर ली। 

    फ़िल्मी करियर 
    राखी ने पहली बार साल 1967 में महज 20 साल की उम्र में अपनी पहली बंगाली फिल्म 'मधु बारन' में अभिनय किया था। जिसके कुछ ही साल बाद 1970 में राखी अपनी पहली हिंदी फिल्म 'जीवन मृत्यु' में धर्मेंद्र के साथ नज़र आयी थी। साल 1971 में राखी की तीन फिल्म आयी, शर्मीली, लाल पत्थर और पारस उनकी यह तीनो ही फिल्म बेहद लोकप्रिय रही। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया और 70 की दशक की जानी-मानी बड़ी अभिनेत्री बन गई। साल 2003 में उनकी आखरी फिल्म 'शुभो महूरत' रिलीज़ हुई, इस फिल्म के लिए राखी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के राष्ट्रिय पुरस्कार के ख़िताब से नवाज़ा भी गया है। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X