twitter

    पलाश मुच्‍छल जीवनी

    पलाश मुच्‍छल एक भारतीय पार्श्व  गायक हैं।  

    पृष्ठभूमि 
    पलाश मुच्‍छल का जन्म माहेश्वरी मारवाडी परिवार मे 22 मई 1995 में मध्यप्रदेश इंदौर में हुआ था।  उनके पिता का नाम राजकुमार मुच्छल जोकि एक संस्था में अकाउंटेंट हैं। उनकी माँ का नाम अमित मुच्छल है।  उनका बड़ी बहन है-पलक मुच्छल। पलाश और उनकी बड़ी बहन मुच्छल भारत तथा विदेशो मे सार्वजनिक मंच पर गाने गाकर ह्रदय पीडीत छोटे बच्चो के इलाज के लिए चंदा इकट्ठा करते है। उन्होने मई 2013 तक ढाई करोड रुपयो का चंदा इकट्ठा कर 572 बच्चो कि जान बचाने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान कि है। 

    पढाई 
    पलाश मुच्छल ने अपनी स्नातक की पढाई इंदौर से सम्पन्न की है। 

    करियर 
    पलाश मुच्छल ने अपने करियर की शुरुआत शिल्पा शेट्टी निर्मित फिल्म ढिश्कियाऊं से की थी। इसके अलावा उन्होंने सुपरहिट फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स और अमित सहनी की लिस्ट जैसी फिल्मों में भी अपना संगीत और आवाज दी हैं।जिसमे से फिल्म ढिश्कियाऊं के गाने तू ही है आशिकी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया।

    पलाश हिंदी सिनेमा के सबसे छोटे संगीतकार और फिल्म निर्देशक है। उनका यह कारनाम गिनीज रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इसके अलावा वह सोनी के शो एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में बतौर प्रतिभागी नजर आ चुके हैं। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X