निधि बिष्ट
Born on 21 Oct 1985 (Age 37)
निधि बिष्ट जीवनी
निधि बिष्ट एक भारतीय कास्टिंग निर्देशक फिल्म निर्माता, वकील, अभिनेत्री और लेखक हैं। वह वायरल फीवर के शुरुआती सदस्यों में से एक हैं। यह हिंदी फिल्म के अलावा तमिल फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। आपको बता दें निधि जामिया की स्टूडेंट रह चुकी हैं और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र से जुडी हुई हैं।