twitter

    मुजफ्फर अली जीवनी

     मुज़फ्फर अली एक भारतीय फिल्म निर्देशक, कवि और समाज सेवी हैं।  वह कोटवारा के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 

    पृष्ठभूमि 
     मुज़फ्फर अली का जन्म 14 अक्टूबर 1944 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था।  उनके पिता कोटवार के राजा थेजो लखीमपुर के क्षेत्र गोलागोकरनाथ के समीप स्थित है। 

    पढ़ाई 
     मुज़फ्फर अली ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लखनऊ के लामर्ट कॉलेज से पूरी की है। 

    शादी 
     मुज़फ्फर अली की दो शादियां हुई हैं।  उनकी पहली शादी सुभाषणी अली से हुई थे लेकिन शादी के कुक साल बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया।  उनके एक बेटा है शाद अली, जोकि फिल्म निर्देशक है।  

    करियर 
    मुजफ्फर अली का फ़िल्मी करियर बेहद शानदार रहा।  उन्हें अपनी हिंदी फिल्मीं सफर के लिए पदम भूषण से भी नवाजा जा चूका है।  इसके अलावा उन्हें साल 2014 में राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।  

    मुजफ्फर अली हिंदी सिनमा जगत में रेखा स्टारर फिल्म उमराव जान के लिए जाते हैं।  इस फिल्म ने दर्शकों और आलोचकों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।  यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी।  इस फिल्म ने मुजफ्फर अली को रातों-रात सुपर-स्टार बना दिया था। उनकी हालिया रिलीज फिल्म जाँनिसार भले ही दर्शकों की भेद ना जूता पाई लेकिन आलोचकों की तालियां उनकी इस फिल्म खूब बटोरी।  

    प्रसिद्ध फ़िल्में 
    उमराव जान 
    खिजांन 
    आगमन 
    जांनिसार 

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X