twitter

    महिमा चौधरी जीवनी

    ऋतु चौधरी उर्फ़ महिमा चौधरी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं और मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों में आने पहले वर्ष 1990 के दशक के दौरान, महिमा चौधरी कई टेलीविजन विज्ञापनों में दिखाई दी साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किये थे। बता दें एक्ट्रेस ने साल 1997 में रिलीज हुई देशभक्तिपूर्ण फिल्म रोमांटिक ड्रामा 'परदेस' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, और इसी फिल्म के साथ महिमा की किस्मत पलट गयी, इस फिल्म के लिए महिमा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला, साथ ही एक्ट्रेस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला था। बाद में महिमा को साल 2004 में आयी फिल्म 'दोबारा', 'दिल क्या करे' और 'धड़कन' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन मिला। 

    पृष्ठभूमि 
    महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जलिंग पश्चिम बंगाल में हुआ था।  

    पढ़ाई 
    महिमा चौधरी ने अपनी हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से संपन्न की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज  दार्जलिंग से पूरी की। साल 1990 में वे पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर सँवारने लगी। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई विज्ञापनों में भी काम किया। 

    शादी
    महिमा चौधरी की शादी बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से हुई थी। लेकिन उनकी शादी कुछ ही दिन चल सकी, और दोनों अलग हो गए। उनके एक आठ साल की बेटी भी है। 

    करियर
    महिमा को हिंदी सिनेमा में लाने का श्रेय निर्देशक सुभाष घई को जाता है। उन्होंने ही महिमा को अपनी आगामी फिल्म प्रदेश में गंगा की भूमिका के लिए फिल्म ऑफर की थी। इस फिल्म में वह अपूर्व अग्निहोत्री और शाहरुख़ खान के अपोजिट नजर आयी थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी नवाजा गया था। उसके बाद वे फिल्म दाग दी फायर में डबल रोल में नजर आयीं। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर औसतन व्यापर किया था। इस फिल्म के लिए महिमा को आलोचकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में काफी चैलेंजिंग किरदार निभाए। फिल्म लज्जा में वह एक दमदार किरदार में नजर आयीं, जहां वह दहेज़ प्रथा के खिलाफ अपनी शादी तोड़ देती हैं, लेकिन अपने पिता का सर लालचियों के सामने नहीं झुकने देतीं हैं, इस फिल्म में उन्हें अपने दमदार भूमिका के लिए काफी सराहा गया था। इसके बाद वह ये तेरा घर ये मेरा घर, ओम जय जगदीश, दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में महिमा स्विस बैंक अकॉउंट को लेकर सुर्ख़ियों में छायी रहीं थीं। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X