लिसा मिश्रा जीवनी
लिसा मिश्रा एक भारतीय गायिका है, जिन्होंने मुख्य तौर से बॉलीवुड में काम किया है। यें एक इंडो-अमेरिकन सिंगर भी है, लिसा रिप्राइज वर्ज़न के लिए मशहूर है। साल 2018 में आयी फिल्म, वीरे दी वेडिंग का 'तरीफां' सांग लिसा द्वारा ही गाया गया है।