twitter

    जावेद जाफरी जीवनी

    जावेद जाफरी हिन्‍दी फिल्‍म अभिनेता, वॉयस आर्टिस्‍ट, डांसर और कॉमेडियन हैं जो कि बॉलीवुड और भारतीय टेलीविजन में अपने काम की वजह से जाने जाते हैं। उन्‍होंने मार्च 2014 में आम आद मी पार्टी ज्‍वाइन कर ली।

    पृष्‍ठभूमि-

    जावेद जाफरी का जन्‍म मुंबई में हुआ था। उनके पिता जगदीप भारत के मशहूर अभिनेता/कॉमेडियन रहे हैं। अपने पिता से ही जावेद को अभिनय के गुण मिले हैं।

    शादी-
    जावेद की शादी हबीबा जाफरी से हुई है जिनसे उन्‍हें तीन बच्‍चे हैं- अलाविया जाफरी, मिजान जाफरी और अब्‍बास जाफरी।

    करियर-

    उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म 'मेरी जंग' से हुई थी। इस फिल्‍म में खलनायक बने जाफरी ने लोगों को अपने अभिनय से खासा प्रभावित किया। फिल्‍म के एक गाने- 'बोल बेबी बोल रॉक एन रोल' से लोग उनकी डांसिग की प्रतिभा से वाकिफ हुए। इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।

    प्रसिद्ध फिल्‍में-

    मेरी जंग, तहलका, ओह डार्लिंग ये है इंडिया, अर्थ, गैंग, मैं प्रेम की दीवानी हूं, जजंतरम ममंतरम, सलाम नमस्‍ते, ता रा रम पम, धमाल, सिंह इज किंग, 3 इडियटस, कमबख्‍त इश्‍क, लफंगे परिंदे, डबल धमाल, बेशरम, वार छोड़ ना यार, बैंग बैंग।  

    जावेद का राजनीति की ओर झुकाव-
    आप के आंदोलन और नई तरह की राजनीति से प्रभावित होकर जावेद भी 2014 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ की सीट से चुनाव लड़े लेकिन वे हार गए। उन्‍हें मात्र 41429 वोट्स मिले।

    जावेद से जुड़ी कुछ और बातें-
    - वे बेहद ही प्रतिभावान अभिनेता हैं और इंडस्‍ट्री के कई कलाकारों की अच्‍छी मिमिक्री कर लेते हैं।

    - फिल्‍म धमाल में उनके द्वारा निभाए गए किरदार मानव श्रीवास्‍तव को काफी सराहना मिली।

    - वे सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले बच्‍चों के डांस शो 'बूगी वूगी' में अपने भाई नावेद जाफरी और दोस्‍त रवि बहल के साथ जज भी रहे हैं।

    - उन्‍होंने कई अवार्ड शोज भी होस्‍ट किए हैं जिसमें फिल्‍मफेयर, स्‍क्रीन, आईफा जैसे अवार्ड शोज शा मिल हैं।

    - उन्‍होंने भारत और  विदेशों में 200 से ज्‍यादा लाइव शोज परफॉर्म किए हैं और माइकल जैक्‍सन, अमिताभ बच्‍चन, आमिर खान, शाहरूख खान, ए.आर.रहमान जैसी हस्तियों के साथ स्‍टेज शेयर किया है।  

    - उन्‍हें पहली बार फिल्‍म 'सलाम नमस्‍ते' के लिए बेस्‍ट कॉमिक रोल का आईफा अवार्ड भी दिया गया।

    - उन्‍होंने डिज्‍नी के लिए हिन्‍दी में मिकी माऊस, गूफी, डॉन कारनेज की आवाजें भी डब कराईं हैं। 

    - फिल्‍म 'रोडसाइड रोमियो' में उनके किरदार चार्ली अन्‍ना को काफी सराहना मिली थी।

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X