twitter

    गावी चहल जीवनी

     नवदीपक सिंह चहल उर्फ़ गवि चहल एक भारतीय हिंदी व पंजाबी एक्टर हैं।

    निजी जीवन 
    गवि में जनम 11 नवंबर 1978 को मनसा पंजाब, पंजाबी जट्ट सिख परिवार में हुआ था। मनसा में बचपन बिताने के बाद गवि पटियाला शिफ्ट हो गया। गवि एक मेकनिकल इंजीनियर भी है। चहल को मॉडलिंग और पंजाबी संगीत उद्योग की दुनिया से विभिन्न प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसने उन्हें पंजाबी उद्योग के अग्रणी गायकों के संगीत वीडियो में काम करने का मौका मिला । उन्होंने पंजाब पुलिस में भी काम किया है।

    करियर 
    चहल ने कई प्रतियोगितायों में भाग लिया और 2000 में श्री पंजाब का खिताब जीता। उनका पहला संगीत वीडियो, "जाटन दे पुट्ट साध हो गेए" जोकि बहुत सफल हुआ था, जिसके बाद वह कई संगीत वीडियो में दिखाई दिए। 2005 में, चहल पंजाब से मुंबई आ गये, यहां उन्होंने एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी में काम किया, हालांकि वह जल्द ही वापस पंजाब चले गये और पंजाब सिनेमा में सक्रिय हो गये। 

    वर्ष 2017 में उन्होंने अली अब्बास जफर निर्देशित और सलमान खान अभिनीत फिल्म टाइगर जिन्दा से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा। फिल्म में उनके किरदार को क्रिटिक्स ने बेहद सराहा। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X