twitter

    अली असगर जीवनी

    अली असगर एक भारतीय फिल्म कलाकर और एक स्टैंडअप कॉमेडियन है। 

    पृष्ठभूमि
    अली असगर का जन्म 25 जुलाई 1966 को मुंबई में हुआ था। 

    पढ़ाई
    उन्होंने अपनी शुरूआती पढाई मुंबई से ही सम्पन्न की। अली के पास होटल मैनजमेंट की मानक डिग्री है। डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने काफी समय तक विदेशो के होटल्स में काम किया। लेकिन दस साल बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी, और वापस भारत आ गये। यहाँ आकर उन्होंने अभिनय का प्रशिक्षण लिया, और छोटे-मोटे शोज़ में काम करने लगे । 

    शादी 
    अली असगर की शादी सिधिका से हुई हैं, उनके दो बेटे भी हैं। 

    करियर 
    भारत वापस आने के बाद उन्होंने अभिनय में अपनी किस्मत अजमाने की सोची, साल 1992 के शुरुआती अभिनय करियर के दौर में उन्होंने बहुत संघर्ष किया, और फिल्मों में बतौर सहायक कलाकर भूमिकाये अदा करने लगे। अली को अभिनय में पहचान छोटे पर्दे ने दिलाई। उन्होंने छोटे छोटे पर्दे के कई हिट शो जैसे दिल-विल प्यार-व्यार, कहानी घर-घर की। वह शो ऐफ़ाइअर में बतौर मुख्य अभिनेता नजर आये, इसमें उनके अपोजिट कविता कौशिक नजर ई थी। अली सिर्फ एक्टिंग ही नहीं अच्छी करते बल्कि कॉमेडी और होस्टिंग भी बेहद जबरदस्त करते हैं। 

    अली ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना तो पहले से ही बनाकर रखा था, लेकिन कपिल के शो कोमेडी नाइट्स विद कपिल में दर्शकों को उनका दादी का किरदार और भी ज्यादा पसंद आया। छोटे पर्दे के अलावा वह कई फिल्‍मों में भी अभिनय कर चुके हैं। जिनमें से खलनायक, जोरू का गुलाम, पार्टनर, तीस मार खान और जुड़वा 2 आदि प्रमुख हैं। 
     
    प्रसिद्ध टेलीविजन शो 
    एक दो तीन चार 
    कहानी घर घर की 
    जिनि और जूजू 
    कॉमेडी नाइट्स विद कपिल 
    सीआईडी 
    एआईआर 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X