twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    750 करोड़ की रोहित शेट्टी कॉप-वर्स: सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय के साथ इंडियन पुलिस फोर्स

    |

    रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स अब डिजिटल हो चुकी है। रोहित शेट्टी ने इंडियन पुलिस फोर्स नाम की एक वेब सीरीज़ क्रिएट की है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। ये सीरीज़ अमेज़ॉन प्राईम इंडिया पर आएगी और इसकी स्टारकास्ट है सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी। लेकिन माना जा रहा है कि इस वेब सीरीज़ के लिए रोहित शेट्टी को तगड़ी डील मिली है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेब सीरीज़ के लिए अमेज़ॉन प्राईम ने रोहित शेट्टी के साथ कम से कम 120 करोड़ से ऊपर की डील की है जो 150 करोड़ तक भी जा सकती है। हालांकि ये केवल कयास हैं और इन कयासों का कारण ये है कि रोहित शेट्टी की पिछली फिल्म सूर्यवंशी को नेटफ्लिक्स से 100 - 110 करोड़ की डील मिली थी।

    rohit-shetty-cop-universe-amazon-prime-100-cr-plus-deal-indian-police-force-sidharth-shilpa-viveik

    ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की अगली इनिंग्स को सूर्यवंशी से बड़ी डील ज़रूर मिली है। वैसे भी जब से बड़े स्टार्स ने डिजिटल डेब्यू करना शुरू किया है तब से ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अपने आंकड़े बढ़ा चुके हैं। और रोहित शेट्टी, भारत के सबसे बड़े फिल्ममेकर हैं।

    रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स

    रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स

    रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में तीन धाकड़ पुलिस ऑफिसर्स की एंट्री हो चुकी है। इसकी शुरूआत हुई थी अजय देवगन के कॉप अवतार बाजीराव सिंघम के साथ। इसके बाद इस कॉप यूनिवर्स में एंट्री हुई रणवीर सिंह के सिंबा के साथ। इसके बाद कॉप यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म सूर्यवंशी के साथ अक्षय कुमार ने कॉप यूनिवर्स को आगे बढ़ाया।

    कॉप यूनिवर्स के 750 करोड़

    कॉप यूनिवर्स के 750 करोड़

    सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 195 करोड़ की कमाई कर ली है और इसी के साथ रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की कमाई पूरी कर ली थी। ऐसे में अगर रोहित शेट्टी को इंडियन पुलिस फोर्स के लिए 150 करोड़ की डील की है तो उनकी कॉप यूनिवर्स 750 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर चुकी है। रोहित शेट्टी ने कॉप वर्ल्ड की शुरूआत की थी 2011 में सिंघम के साथ।

    सिंघम 3 की तरफ कूच

    सिंघम 3 की तरफ कूच

    सिंघम ने बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी मारी। इसके बाद 2014 में सिंघम रिटर्न्स के साथ रोहित शेट्टी ने 140 करोड़ की कमाई की। 2018 में सिंबा के साथ ये कॉप वर्ल्ड, कॉप यूनिवर्स में बदलना शुरू हुई। सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ की कमाई की। सूर्यवंशी के 195 करोड़ के बाद अब रोहित शेट्टी बढ़ेंगे सिंघम 3 की तरफ जो कि और बड़ी होगी और अब तक की सबसे महत्त्वाकांक्षी फिल्म होगी।

    सिंबा के साथ हुई कॉप यूनिवर्स की शुरूआत

    सिंबा के साथ हुई कॉप यूनिवर्स की शुरूआत

    रोहित शेट्टी ने इस कॉप यूनिवर्स का बीज डाला था रणवीर सिंह स्टारर सिंबा में। सिंबा का आधार बना था सिंघम जहां रणवीर सिंह का किरदार सिंबा, पुलिस ऑफिसर सिंघम का फैन होता है। वहीं क्लाईमैक्स में जब वाकई सिंघम अजय देवगन की एंट्री हुई थी तो फैन्स ने थिएटर में तालियों के साथ कुर्सी तोड़ जश्न मनाया था। यहीं से ये साफ था कि फैन्स को इस कॉप यूनिवर्स में दिलचस्पी होगी। सिंघम इस यूनिवर्स के पहले हीरो हैं।

    यूं लौटेंगे बाजीराव सिंघम

    यूं लौटेंगे बाजीराव सिंघम

    रोहित शेट्टी और अजय देवगन स्टारर सिंघम रिटर्न्स साल 2014 में 15 अगस्त के दिन ही रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी और इसे 15 अगस्त वीकेंड का पूरा फायदा मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ की ओपनिंग की थी। पहले वीकेंड में ही फिल्म ने 77 करोड़ की कमाई कर ली थी। फिल्म ने कुल 140 करोड़ का लाईफटाईम बिज़नेस किया था और ये अजय देवगन के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। सिंघम 3, नौ सालों बाद ठीक इसी दिन 2023 में लौटेगी। सिंघम 3 के विलेन होंगे जैकी श्रॉफ।

    पाकिस्तान में मिलेंगे चुलबुल पांडे

    पाकिस्तान में मिलेंगे चुलबुल पांडे

    गौरतलब है कि सिंघम 3 की कहानी अब पाकिस्तान से संबंधित बताई जा रही है। वहीं रोहित शेट्टी को सलमान खान भी दबंग - सिंघम के स्पिन ऑफ के लिए हामी भर चुके हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस स्पिन ऑफ की झलक सिंघम 3 में मिलती है या नहीं। रोहित शेट्टी की स्टाईल पर गौर किया जाए तो रोहित शेट्टी इस क्रॉसओवर की शुरूआत सिंघम 3 के क्लाईमैक्स के साथ ही कर सकते हैं। यानि कि पाकिस्तान से लड़ते हुए केवल अजय देवगन ही नहीं, उनका साथ देने सलमान खान अपने चुलबुल अवतार में भी दिखाई दे सकते हैं।

    कॉप यूनिवर्स के चार सुपरस्टार्स

    कॉप यूनिवर्स के चार सुपरस्टार्स

    रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी के साथ अपनी कॉप यूनिवर्स की झलक दी जहां उन्होंने अपने बाकी दोनों कॉप किरदारों सिंबा और सिंघम को भी फिल्म में जगह दी। एक तरह से ये कॉप यूनिवर्स की टेस्टिंग थी जो कि काफी सफल रही। ऐसे में अगर सलमान खान के साथ रोहित शेट्टी की ट्यूनिंग जम गई तो कॉप यूनिवर्स में चार बड़े सितारे एक साथ दिख सकते हैं - सलमान खान का चुलबुल अवतार, रणवीर सिंह का सिंबा अवतार, अजय देवगन का सिंघम अवतार और अक्षय कुमार का सूर्यवंशी अवतार।

    तीन सितारों की एंट्री

    तीन सितारों की एंट्री

    लेकिन अब रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स बड़ी हो चुकी है जिसमें तीन और सितारों की एंट्री हो चुकी है - सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय। वहीं विवेक ओबेरॉय और सलमान खान का इतिहास तो सब ही जानते हैं। बहरहाल, इन कयासों को दरकिनार करते हैं और फिलहाल इंतज़ार करते हैं केवल इस धाकड़ वेब सीरीज़ का।

    English summary
    Rohit Shetty is expanding his cop universe with a web series titled Indian Police Force and Amazon Prime has offered 120 - 150 crores for this Sidharth Malhotra, Shilpa Shetty, Viveik Oberoi starrer cop drama.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X